Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series and Movies: साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 06:25 PM (IST)

    OTT Web Series and Movies साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज आ रही हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश अंग्रेजी भाषा की हैं जिन्हें सबटाइटल या डबिंग के साथ देखा जा सकता है। इस हफ्ते की पूरी लिस्ट यहां है।

    Hero Image
    OTT Web Series and Movies In This Week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल के आखिरी शुक्रवार (30 दिसम्बर) को सिनेमाघरों में कोई अहम फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में नये साल के जश्न से समय मिल जाए तो ओटीटी स्पेस की सैर की जा सकती है, जहां कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इनमें अधिकांश कंटेंट अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 दिसम्बर

    नेटफ्लिक्स पर वीर दास का स्टैंड अप कॉमेडी शो वीर दास लैंडिंग स्ट्रीम हो गया है। इस शो में वीर दास अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। हालांकि, उनकी कॉमेडी के किस्से रियल लाइफ की घटनाओं से निकले हैं। इस कॉमेडी सीरीज में वीर दास ने कुछ ऐसी घटनाओं को भी छुआ है, जो उनके साथ घटी हैं।

    28 दिसम्बर

    नेटफ्लिक्स पर इटैलियन फिल्म 7 वुमन एंड अ मर्डर स्ट्रीम होगी। यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। कहानी 7 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आलीशान घर में रहती हैं, मगर जब घर के मालिक का मर्डर हो जाता है तो यह सभी औरतें फंस जाती हैं। ये खुद भी शक के घेरे में हैं।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022- ओटीटी पर इस साल छाये रहे महिला किरदार, साल खत्म होने से पहले देख डालिए ये फिल्में और सीरीज

    29 दिसम्बर

    नेटफ्लिक्स पर राइज ऑफ एम्पायर- ओटोमैन का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह टर्किश सीरीज है। इसमें ओटोमैन एम्पायर की स्थापना की कहानी दिखायी गयी है।

    30 दिसम्बर

    डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आर या पार वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही है। यह एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें परेश रावल के बेटे आदित्य रावल लीड रोल में हैं। पत्रलेखा, सुमीत व्यास, आशीष विद्यार्थी, दिब्येंदु भट्टाचार्य और शिल्पा शुक्ला सहयोगी किरदारों में नजर आने वाले हैं। आदित्य की यह पहली वेब सीरीज है।

    नेटफ्लिक्स पर आ रही व्हाइट नॉइज कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह 1985 में आये इसी नाम के नॉवल पर बनी है। फिल्म में एडम ड्राइवर, ग्रेटा गेरविग और डॉन शिएडल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। छोटा भीम का 15वां सीजन नेटफ्लिक्स पर हिंदी और अंग्रेजी में स्ट्रीम किया जा रहा है। 

    लायंसगेट प्ले पर स्टेप अप का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा। यह कल्ट डांस फिल्म स्टेर अप का वेब संस्करण है। इसकी कहानी अटलांटा में सेट है और हाइ वाटर वरफॉर्मिंग हाइ स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2022- नेटफ्लिक्स पर मूवीज और सीरीज में डार्लिंग, जामताड़ा और आरआरआर का रहा दबदबा, देखें पूरी लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner