OTT Releases This Week: कहीं जासूसी तो कहीं करोड़ों का चूना, ओटीटी पर इस हफ्ते जमकर हंगामा
OTT Releases This Week ओटीटी के शौकीन हैं और हर वीकेंड खोजते हैं कि क्या देखें तो इस लेख में आपकी समस्या का समाधान है। सभी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी जानकारी हासिल करें और अपने वीकेंड का प्लान बनाएं। वैसे सिनेमाघरों में भी नई फिल्में आ रही हैं लेकिन घर से निकलने में दिलचस्पी नहीं तो ओटीटी पर देख सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमाघरों में इस हफ्ते फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों को अच्छे दर्शक मिलने की उम्मीद है। शाह रुख खान की जवान और सनी देओल की गदर भी सिनेमाघरों में जमी हुई हैं।
इन फिल्मों के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी नई वेब सीरीज और फिल्में आ रही हैं, जिन्हें वीकेंड की छुट्टी में देखा जा सकता है।
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, लायंसगेट प्ले, सोनीलिव पर इस हफ्ते अलग-अलग भाषाओं की फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इनमें कुछ रोमांटिक हैं तो कुछ एक्शन जॉनर की हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या देख सकते हैं, ताकि आप अपना वीकेंड प्लान कर सकें।
यह भी पढ़ें: Friday Releases- सितम्बर के आखिरी हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, बढ़ेंगी 'जवान' की मुश्किलें?
द डेविल्स प्लान (The Devil's Plan)
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 26 सितम्बर
द फेक शेख (The Fake Sheikh)
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 26 सितम्बर
हू किल्ड जिल डान्डो (Who Killed Jill Dando)
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 26 सितम्बर
चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली
प्लेटफॉर्म- सोनी टीवी
रिलीज डेट- 26 सितम्बर
एन्काउंटर्स
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 27 सितम्बर
फॉरगॉटन लव (Forgotten Love)
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 27 सितम्बर
हॉस्टल डेज (Hostel Daze)
फ्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 27 सितम्बर
द वर्स्ट ऑफ ईविल (The Worst Of Evil)
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 27 सितम्बर
कुमारी श्रीमती
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 28 सितम्बर
लव इज इन द एयर (Love Is In The Air)
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 28 सितम्बर
एजेंट (Agent)
प्लेटफॉर्म- सोनीलिव
रिलीज डेट- 28 सितम्बर
चूना
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 29 सितम्बर
जेन वी (Gen V)
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
रिलीज डेट- 29 सितम्बर
सिम्पैथी फॉर द डेविल (Sympathy For Th Devil)
प्लेटफॉर्म- लायंसगेट प्ले
रिलीज डेट- 29 सितम्बर
तुमसे ना हो पाएगा
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रिलीज डेट- 29 सितम्बर
पॉइजन (Poision)
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 30 सितम्बर
जियो सिनेमा पर फिल्म फेस्टिवल
29 सितम्बर से जियो सिनेमा पर फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसके तहत शॉर्ट फिल्में रिलीज की जा रही हैं। यह फेस्टिवल 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत जो फिल्में आ रही हैं, उनमें द कॉमेडियन (29 सितम्बर), बिरहा, बेबाक, रेन इन द किचन, मैं-महमूद, गैंगस्टर गंगा, मुन्ना का बचपन, घुसपैठ, द डॉटर और लार शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।