OTT Releases: विद्युत जाम्वाल का हैरतअंगेज एक्शन, टिल्लू का रोमांस और जिमी-लारा की रणनीति, इस हफ्ते की लिस्ट
विद्युत जाम्वाल की Crakk एक्शन फिल्म है जो सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आ रही है। वहीं हॉलीवुड के मशहूर एक्शन एक्टर जेसन स्टेथम की फिल्म द बीकीपर भी इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। साउथ की रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म टिल्लू स्क्वार भी ओटीटी पर आ जाएगी। इस हफ्ते ओटीटी के ग्राहकों के लिए काफी कुछ दिलचस्प कंटेंट आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते ओटीटी पर एक्शन का बोलबाल रहेगा, क्योंकि दो बड़े एक्शन स्टार्स ओटीटी पर उतर रहे हैं। बॉलीवुड से विद्युत जाम्वाल और हॉलीवुड से जेसन स्टेथम इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहे हैं।
विद्युत की क्रैक- जीतेगा तो जीएगा और जेसन की द बीकीपर स्ट्रीम हो रही हैं। साउथ फिल्म टिल्लू स्क्वायर भी इस वीक का प्रमुख आकर्षण है। यह रोमांटिक क्राइम कॉमेडी ड्रामा है। सोमवार 22 अप्रैल से शनिवार 27 अप्रैल तक ओटीटी पर कहां क्या आएगा, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।
ब्रिगांती (Briganti)
रिलीज डेट- 23 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
यह इटैलियन टीवी सीरीज है, जिसका अंग्रेजी टाइटल Brigands: The Quest for Gold है। कहानी 19वीं सदी के मध्य की है। एक औरत हालात का शिकार होकर लुटेरों की नेता बन जाती है।
रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- जिओ सिनेमा
जिमी शेरगिल, आशीष विद्यार्थी और लारा दत्ता अभिनीत सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। संतोष सिंह ने निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें: Civil War OTT Release: थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी 'सिविल वॉर', कब और कहां होगी रिलीज?
भीमा (Bhimma)
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सिटी हंटर (City Hunter)
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
डेडबॉडी डिटेक्टिव्स (Dead Body Detectives)
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
दिल दोस्ती डिलेमा (Dil Dosti Dilemma)
रिलीज डेट- 25 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
डेबी राव निर्देशित सीरीज में अनुष्का सेन, कुश जोटवानी, तन्वी आजमी और शिशिर शर्मा लीड रोल्स में हैं।
यह भी पढ़ें: Crew OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर 'क्रू' दिखाएगी कमाल, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
टिल्लू स्क्वायर (Tillu 2)
रिलीज डेट- 26 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
इस फिल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल्स में हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है। फिल्म का निर्देशन मलिक राम ने किया है।
गुडबाय अर्थ (Goodbye Earth)
रिलीज डेट- 26 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
द बीकीपर (The Beekeeper)
रिलीज डेट- 26 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- लांयसगेट प्ले
क्रैक- जीतेगा तो जीएगा
(Crakk- Jeetega Toh Jeeyega)
रिलीज डेट- 26 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यह एक्शन फिल्म है, जिसमें विद्युत जाम्वाल के साथ अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। अर्जुन विलेन बने हैं। फिल्म में नोरा फतेही फीमेल लीड रोल में हैं। आदित्य दत्त निर्देशित फिल्म के विद्युत निर्माता भी हैं।
वी आर हियर सीजन 4
(We Are Here Season 4)
रिलीज डेट- 27 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- जिओ सिनेमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।