Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोमोज से भी सस्ता मिल रहा है Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन प्लान, बिना एड ब्रेक के देख सकेंगे Bigg Boss OTT 3

    मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन काफी हद बढ़ गया है। सिल्वर स्क्रीन के अलावा दर्शक मोबाइल पर फिल्में वेब सीरीज और शो देखने के शौकीन हो गए हैं। ऐसे में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) अपने दर्शकों के लिए नई सौगात लाया है जिसके चलते मोमोज की प्लेट से भी कम दाम पर प्लेटफॉर्म का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 25 Apr 2024 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    जियो सिनेमा ने नए प्लान का किया एलान (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आधुनिक दौर में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। फिल्मों के अलावा सिने प्रेमी ओटीटी पर शो और वेब सीरीज देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। जिसकी वजह से तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने-अपने हिसाब से सब्सक्रिप्शन प्लान निर्धारित कर रखे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने अपने नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा कर दी है, जिसकी कीमत एक मोमोज की प्लेट से भी कम रखी है। आइए इस लेख में जानते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के इस नए प्लान की और क्या-क्या खासियत हैं। 

    जियो सिनेमा के लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन का हुआ एलान

    कुछ दिन पहले से जियो सिनेमा अपने नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लेकर माहौल बना रहा था। ऐसे में आज 25 अप्रैल को उन्होंने इसे रिवील कर दिया है। दरअसल जियो सिनेमा के मुताबिक अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान महज 29 रुपये प्रति महीने के हिसाब से मिल रहा है, जो बेहद सस्ता है। 

    इस प्लान की खूबिया ये हैं कि इसमें आपको स्ट्रीमिंग के दौरान कोई भी एड ब्रेक देखने को नहीं मिलेगा, स्क्रीन क्वालिटी 4K और हर एक डिवाइस पर ये काम करेगा। ऐसे में अब आप भी इस शानदार ऑफर का लाभ उठा कर महज 29 रुपये में महीने भर के एंटरटेनमेंट का इंतजाम कर सकते हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    बता दें कि जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आपको लेटेस्ट फिल्में, वेब सीरीज और लाइव शो देखने का पूरा मजा मिलेगा। 

    बिग बॉस ओटीटी 3 इसी पर होगा स्ट्रीम

    जो फैंस सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को देखने के शौकीन हैं, तो उनके लिए जियो सिनेमा का ये सब्सक्रिप्शन प्लान काफी असरदार साबित होने वाला है।

    क्योंकि वे अब बिना किसी एड ब्रेक के जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का आनंद भी ले सकेंगे। मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी 3 जून 2024 से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- OTT Releases: विद्युत जाम्वाल का हैरतअंगेज एक्शन, टिल्लू का रोमांस और जिमी-लारा की रणनीति, इस हफ्ते की लिस्ट