Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT की Must Watch क्राइम थ्रिलर है ये वेब सीरीज सीरीज, 6 एपिसोड में मौजूद है शॉकिंग सस्पेंस

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 07:37 PM (IST)

    OTT Must Watch Series साउथ सिनेमा की एक बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में आज हम आपके लिए अहम जानकारी लेकर आए हैं। जिसके 6 एपिसोड में शॉकिंग सस्पेंस भरा हुआ है जो अंत तक आपको बांधे रखेगा। इस सीरीज का पहला सीजन 2 साल पहले ओटीटी पर ऑनलाइन रिलीज किया गया था।

    Hero Image
    साउथ की बेहतरीन क्राइम थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में मनोरंजन के लिए कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज मौजूद हैं, जो आपको एक अलग लेवल का अनुभव कराती हैं। इसमें हर क्राइम, सस्पेंस और हॉरर समेत तमाम जॉनर के थ्रिलर मौजूद रहते हैं, जिन्हें सिनेप्रेमी ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में आज हम आपको साउथ सिनेमा की 6 एपिसोड वाली एक ऐसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी में भरपूर सस्पेंस मौजूद है। इस सीरीज को 2 साल पहले ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था, आइए जानते हैं कि यहां किस थ्रिलर के बारे में चर्चा हो रही है। 

    साउथ की ये कौन सी क्राइम थ्रिलर?

    जिस साउथ सिनेमा की वेब सीरीज के बारे में यहां चर्चा की जा रही है, उसमें एक खूनी की धरपकड़ की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज की शुरुआत लॉज में एक सेक्स वर्कर की लाश मिलने से होती है, जिसके बारे में जानकारी मिलते ही इलाके में हडकंप मच जाता है और सूबे का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ जाता है। 

    ये भी पढ़ें- Friday Releases: शुक्रवार को मिलेगा मनोरंजन का महाडोज, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज

    फोटो क्रेडिट- imdb

    6 पुलिस वालों की एक टीम का गठन किया जाता है, जो उस हत्यारे का पता करे, जिसने उस महिला का कत्ल किया है। पुलिस के पास इस अपराधी की पहचान के लिए उसका पहला नाम और फर्जी पता है। ऐसे में इस सीरियल किलर को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ती है।

    फोटो क्रेडिट- imdb

    लेकिन सीरीज के आखिरी एपिसोड तक वह क्रिमनल पुलिस को चकमा देता रहता है। फिर कैसे ये खूनी प्रशासन के हत्थे चढ़ता है और चौथे-पांचवे एपिसोड में जाकर कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न आता है, उसके लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद वेब सीरीज केरल क्राइम फाइल्स (Kerala Crime Files) को देखना पड़ेगा। 

    ओटीटी की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर

    2023 में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली केरल क्राइम फाइल्स (Kerala Crime Files Season 1) को ओटीटी की दुनिया की मस्ट वॉच वेब सीरीज माना जाता है। इसका बड़ा कारण ये है कि आईएमडीबी की तरफ से इस सीरीज को 7.2/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली हुई है, जो ये साबित करने के लिए काफी है कि केरल क्राइम फाइल्स वाकई एक कमाल का एंटरटेनमेंट पैकेज है। बता दें कि कुछ समय पहले इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन (Kerala Crime Files Season 2) का आधिकारिक एलान भी किया गया है। 

    ये भी पढ़ें- बिना मारधाड़ और एक्शन वाली इस OTT सीरीज को मिली है 8.2 की रेटिंग, भूलकर भी मिस ना करें वेब सीरीज