Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix पर स्ट्रीम हुई आर माधवन की 'धोखा- राउंड द कॉर्नर', इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में और सीरीज

    OTT Movies Web Series For The Weekend इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ ऐसी फिल्में आ रही हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जिन दर्शकों ने इन फिल्मों को नहीं देखा है वो ओटीटी पर इस वीकेंड में प्लान बना सकते हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    OTT Movies Web Series For This Weekend. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अजय देवगन की दृश्यम 2 सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। दृश्यम एक चर्चित फिल्म रही है, जो आज भी लोगों के जहन में है। इसके सीक्वल को लेकर सोशल मीडिया में काफी उत्सुकता रही है। हालांकि, यह उत्सुकता फुटफाल में बदलती है या नहीं, इसका पता जल्द चल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वीकेंड के लिए काफी मसाला मौजूद है। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्में अब ओटीटी पर आ गयी हैं, वहीं नई वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिनके साथ वीकेंड गुजारा जा सकता है।

    फिल्में

    धोखा

    आर माधवन, खुशाली कुमार और अपारशक्ति खुराना की थ्रिलर फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गयी है। इस फिल्म की कहानी के केंद्र में एक आतंकवादी और एक कपल है। आतंकवादी इनके घर में घुसकर बंधक बना लेता है और फिर क्या होता है, इसी पर पूरी फिल्म आधारित है। इसका निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है।

    यह भी पढ़ें: OTT Psychological Thriller Films- 'ब्रीद 2' देख ली हो तो वीकेंड के लिए पेश हैं ये 7 थ्रिलर फिल्में और सीरीज

    गॉडफादर

    चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर 19 नवम्बर को आ रही है। यह सलमान का साउथ डेब्यू है, हालांकि उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है। 

    सीता रामम हिंदी

    तेलुगु फिल्म सीता रामम डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना अभिनीत लव स्टोरी को थिएटर्स में काफी पसंद किया गया था। इसकी कहानी एक फौजी के प्रेम और दुश्मन फौजी के वादे पर आधारित है।

    वंडर वुमन

    सोनी लिव पर वंडर वुमन फिल्म रिलीज हुई है। मुख्य रूप से अंग्रेजी संवादों वाली इस फिल्म में महानगरों में रहने वाली कुछ महिलाओं की कहानी दिखायी गयी है। फिल्म में नित्या मेनन, अमृता सुभाष, पार्वती थिरुवोथु, पद्मप्रिया जानकीरमन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। अंजलि मेनन ने फिल्म का निर्देशन किया है।

    वेब सीरीज

    धारावी बैंक

    धारावी बैंक एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। यह क्राइम वेब सीरीज है, जिससे सुनील शेट्टी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। सुनील, मुंबई के धारावी इलाके के अंडरवर्ल्ड डॉन थलाइवर के रोल में हैं, जबकि विवेक ओबेरॉय पुलिस अधिकारी बने हैं। 

    कंट्री माफिया

    जी5 पर क्राइम वेब सीरीज कंट्री माफिया आ गयी है। इस सीरीज में रवि किशन, अंशुमान पुष्कर और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    द ट्वेल्व

    लायंसगेट प्ले पर कोर्ट रूम ड्रामा द ट्वेल्व आ गयी है। इसकी कहानी कत्ल के एक मामले की सुनवाई के दौरान ज्यूरी सदस्यों के निजी अनुभवों के फैसले पर प्रभाव के बारे में है। 

    ये भी हैं विकल्प

    इनके अलावा इस हफ्ते रिलीज हो चुकीं वेब सीरीज को भी वीकेंड प्लान में शामिल कर सकते हैं। इनमें नेटफ्लिक्स की हॉरर-थ्रिलर सीरीज 1899, फैंटेसी फिल्म डिसएनचैंटेड, एलीट सीजन 6, इनसाइड जॉब सीजन 2, स्लम्बरलैंड और द गुड डिटेक्टिव सीजन 2 शामिल हैं। प्राइम वीडियो पर हॉस्टल डेज 3 भी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Review- विजय सलगांवकर की सोच के आगे छोटे पड़े कानून के हाथ, जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिल की वापसी