OTT & Theater Release: इस हफ्ते आएगी सीरीज और फिल्मों की बाढ़, Kesari 2 के बीच ये भी न करें मिस
अक्षय कुमार स्काई फोर्स के बाद एक और रियल कहानी लोगों के लिए लेकर हाजिर होंगे। उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 इस वीक थिएटर में आने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि इस बीच ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज की बाढ़ आने वाली है जिनमें से कुछ तो आपकी फेवरेट हैं। तो देर किस बात की है चलिए फटाफट से लिस्ट पर डालते हैं एक नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों की बेरंग सी जिंदगी में रंग भरे। जब थिएटर में ताला लगा था, तब ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज ने लोगों का इस कदर मनोरंजन किया कि आज यही प्लेटफॉर्म आम आदमी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बदलते समय के साथ लोगों को डबल मनोरंजन का साधन मिला। हर हफ्ते थिएटर में नई फिल्में रिलीज होती हैं, तो वहीं ओटीटी पर भी थ्रिलर से सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी अलग-अलग जॉर्नर की फिल्में-सीरीज आती हैं।
अप्रैल के पहले हफ्ते में जाट से लेकर छावा तक कई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई जिन्हें ऑडियंस ने बहुत ही चाव से देखा। अब दूसरे हफ्ते यानी कि 14 से लेकर 20 तारीख तक की रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की भी पूरी लिस्ट आ गई है, तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं:
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार-अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का है, जो थिएटर में दस्तक देगी। इस बार खिलाड़ी कुमार दुनिया के सामने अपनी फिल्म के माध्यम से जलियावाला बाग हत्याकांड का सच उजागर करते हुए दिखाई देंगे।
रिलीज डेट- 18 अप्रैल
प्लेटफॉर्म - थिएटर
खौफ (Khauf)
रजत कपूर, चुम दरांग, सुची मल्होत्रा और रिया शुक्ला स्टारर 'खौफ' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही ऑडियंस के सामने आया है। ये एक हॉरर जॉर्नर की सीरीज है, जिसकी कहानी एक होस्टल रूम की है, जिसका हिंसा का एक इतिहास रहा है। जो लड़की उस कमरे में रहती है, उसकी लड़ाई अतीत के साथ-साथ कई ऐसी सुपरनैचुरल फोर्सेस से होती है, जो बहुत ही पावरफुल हैं।
रिलीज डेट- 18 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडयो (Prime Video)
यह भी पढ़ें: Jaat से पहले OTT पर फौरन देख डालिए सनी देओल की ये धांसू फिल्में, दमदार एक्शन और डायलॉग्स खूब बजाएंगे सीटी
लॉगआउट (Logout)
इरफान खान के बेटे का सिक्का भले ही थिएटर में न चल सका हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें अभिनय टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिल रहा है। उनकी फिल्म 'लॉगआउट' भी रिलीज के लिए तैयार है। ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो एक सोशल इन्फ्लुएंसर है और एक के बाद एक माइलस्टोन अचीव कर रहा है। हालांकि, उसके सपने तब टूट जाते हैं, जब वह अपना मोबाइल खो देता है, जो उसकी जिंदगी का कंट्रोल है।
रिलीज डेट- 18 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- जी5 (Zee5)
यमकाथागी (Yamakaathaghi)
इस फिल्म की कहानी एक लड़की की है, जो एक शवगृह में बंद है और उस जगह को नहीं छोड़ना चाहती है। उसकी रहस्यमयी मौत के बाद एक इन्वेस्टीगेशन शुरू होती है। इस तमिल मूवी में, दीप दुरैराज, हरिथा, गीता कैलासम, रूपा कोडुवयूर, नरेंद्र प्रसाद, राजू राजप्पन और सुभाष रामसामी मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट- 14 अप्रैल
प्लेटफॉर्म: आहा तमिल (AHA Tamil)
ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर (Oklahoma City Bombing: American Terror)
ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म अल्फ्रेड पी मुर्रा फेडरल बिल्डिंग में हुए घरेलू आतंकवादी ट्रक बम ब्लास्ट पर केंद्रित है, जो 19 अप्रैल 1995 में ओक्लाहोमा सिटी, यूनाइटेड स्टेट पर बेस्ड है। ये उस घटनाक्रम को दर्शाती है, जहां 168 लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। इसका निर्माण टिलर रसेल और एमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेटेड ब्रायन लोवेट और जेफ हैस्लर ने किया है।
रिलीज डेट- 18 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
जेंटलवुमन (Gentlewomen)
ये एक तमिल भाषा में बनी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो अचानक ही गायब हो जाता है। उस शख्स के गायब होने के बाद ये पता चलता है कि उसका अफेयर अपनी एक क्लाइंट के साथ था। जैसे-जैसे जांच पड़ताल बढ़ती है, उस आदमी की पत्नी और दूसरी महिला के बीच तनाव पैदा हो जाता है। फिल्म में लिजोमोल जोस, लोसलिया मरियानेसन मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज डेट- 14 अप्रैल
प्लेटफॉर्म- टेंटकोटा.कॉम (Tentkotta.Com)
डेविड (Daveed)
ये एक मिडिल-एज बाउंसर की कहानी है, जिसकी तुर्किश बॉक्सर के साथ एक महत्वपूर्ण फाइट होती है। फिल्म में उसकी पर्सनल जर्नी और दृढ़ निश्चय की कहानी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। ये एक मलयालम फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।