Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar 2023 Movies On OTT: सोनी लिव पर इस हफ्ते आ रही 'द व्हेल', यहां देख सकते हैं ऑस्कर जीतने वाली 8 फिल्में

    Oscar 2023 Movies On OTT इस बार ऑस्कर में धमाल मचाने वाली कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। इनमें से कुछ भारत में भी देखी जा सकती हैं। ऐसी फिल्मों की लिस्ट यहां दी जा रही है ताकि आप वीकेंड पर प्लान कर सकें।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 14 Mar 2023 08:28 PM (IST)
    Hero Image
    Oscar Award 2023 Winner Movies On OTT. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एकेडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार जीतने के लिए फिल्मों को एक कड़ी और लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसीलिए जब इन पुरस्कारों पर हर किसी की नजर रहती है, चाहे फिल्म इंडस्ट्री हो या फिल्मों के शौकीन दर्शक। उत्सुकता रहती है, आखिर किस फिल्म को क्या मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में कायम होती है। ऐसे में उन्हें देखने की ललक रहती है। ओटीटी के जमाने में अब ऑस्कर विजेता फिल्मों को देखना आसान हो गया है, क्योंकि थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्में चार से आठ हफ्ते में किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं।

    95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में पुरस्कार जीतने वाली कई फिल्में ओटीटी स्पेस में आ चुकी हैं। अगर, आप इन्हें देखना चाहते हैं तो इस लेख में उनके प्लेटफॉर्म्स की जानकारी दी जा रही है। 

    द व्हेल (The Whale)

    इस फिल्म के लिए ब्रेंडन फ्रेजर को बेस्ट एक्टर समेत दो अवॉर्ड मिले। द व्हेल 16 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम की जा रही है। 

    एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

    (Everything Everywhere All At Once)

    इस बार ऑस्कर्स में जिस फिल्म का जलवा दिखा, उसका नाम है- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस। अपने शीर्षक के मुताबिक यह फिल्म समारोह में हर जगह नजर आयी। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस समेत सात ऑस्कर अपने नाम किये। यह फिल्म सोनी लिव पर अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु और हिंदी में देखी जा सकती है।

    ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर (Black Panther- Wakanda Forever)

    बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर जीतने वाली ब्लैक पैंथर 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में बी उपलब्ध है। रूथ ई कार्टर को फिल्म के लिए ऑस्कर दिया गया।

    आरआरआर (RRR)

    नाटू नाटू के लिए ऑस्कर की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतने वाली तेलुगु फिल्म आरआरआर तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। वहीं, हिंदी में यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

    ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

    (All Quiet On The Western Front)

    बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर श्रेणियों में ऑस्कर अपने नाम करने वाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

    गुइलेरमो डेल टोरोज पिनोशियो (Guillermo del Toro's Pinocchio)

    बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में जीत दर्ज करने वाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 

    द एलिफेंट व्हिसपरर्स (The Elephant Whisperers)

    बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट का खिताब जीतने वाली भारतीय डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस कैटेगरी में जीत दर्ज करने वाली यह पहली भारतीय प्रोडक्शन फिल्म है। 

    टॉप गन मेवरिक (Top Gun Maverick)

    बेस्ट साउंड कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करने वाली टॉम क्रूज की टॉप गन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।