Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाटू नाटू गाना

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 02:57 PM (IST)

    Naatu Naatu Oscars 2023 आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू (Natu Natu) को ऑस्कर से नवाजा गया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है। ये फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है।

    Hero Image
    Naatu Naatu Song, RRR, Oscar Awards 2023 , SS Rajamouli, Ram Charan, Naatu Naatu Oscars 2023

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naatu Naatu Oscars 2023: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका महीनों से हर किसी को इंतजार था। फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक हर कोई इस जीत पर गर्व महसूस कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर (RRR) अब तक दुनिया भर में इतिहास रच चुकी है। ये फिल्म दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस गाने को पहले ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी है। इस लेख में आपके साथ नाटू नाटू से जुड़ी कुछ खास जानकारियां साझा कर रहे हैं।

    • नाटू नाटू गाने को चंद्रबोस ने लिखा।
    • एमएम कीरावानी ने इसे संगीतबद्ध किया।
    • प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया।
    • गाना राम चरण और एनटीआर जूनियर पर फिल्माया गया।
    • ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाला नाटू नाटू पहला भारतीय गीत है।

    गाने को लिखने में लगे कितने महीने?

    नाटू नाटू के गीतकार चंद्रबोस अपने इंटरव्यू में इसकी मेकिंग को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां साझा की थीं।उन्होंने बताया था कि फिल्म में के दृश्यों के मुताबिक उन्होंने तीन गाने लिखे थे और निर्देशक एसएस राजामौली को पेश किए थे। इनमें से 'नाटू नाटू' गाना उन्हें सबसे अच्छा लगा। गाने को पूरा करना आसान नहीं था, क्योंकि इसे परफेक्ट होने में काफी समय लगा था।

    खास बातें:

    • नाटू नाटू गाने का 90% हिस्सा लिखने में चंद्रबोस को सिर्फ आधा दिन लगा था। 
    • बाकी 10% को पूरा होने में उन्हें एक साल 7 महीने लगे थे।
    • गाना मुख्य रूप से देसी जीवन, भोजन और जड़ों से जुड़ा हुआ है। 

    किसने गाया 'नाटू नाटू'?

    गाने को राहुल सिप्लगंज और काल भैरव ने मिलकर गाया है। दोनों इस गाने पर ऑस्कर अवॉर्ड्स में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। नाटू नाटू 10 नवम्बर 2021 को यू-ट्यूब पर सिर्फ बोलों के साथ रिलीज किया गया था। दृश्यों के साथ गाना 11 अप्रैल 2022 को फिल्म की रिलीज के बाद जारी किया गया था। 

    क्या होता है नाटू नाटू का मतलब?

    'नाटू नाटू' का मतलब 'नाचना' होता है, जो इस गाने में साफ दिखाया गया है। इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया।

    किस पर फिल्माया गया नाटू नाटू?

    आरआरआर में नाटू नाटू गाना फिल्म के मुख्य किरदारों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर फिल्माया गया। फिल्म में यह गाना उस वक्त आता है, जब जेनिफर (ओलिविया मौरिस) के बुलावे पर दोनों गवर्नर स्कॉट के महल में हो रही पार्टी में जाते हैं और एक चैलेंज को पूरा करने के लिए डांस करते हैं।

    नाटू नाटू गाना सिर्फ म्यूजिकल फिलर नहीं है, बल्कि इस गाने के जरिए रंगभेद और वर्गभेद जैसे विषयों पर भी चोट की गयी है। नाटू नाटू गाना 15 दिनों में शूट हो पाया था। इसमें राम चरण और एनटीआर जूनियर की जुगलबंदी को समीक्षकों ने भी सराहा था।

    कौन है गाने का कोरियोग्राफर?

    इस गाने का जितना क्रेडिट जूनियर एनटीआर, राम चरण और राजामौली को जाता है, उतना ही क्रेडिट इसके कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी दिया जा रहा है। इसका हुक स्टेप वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने इसकी रील बनायी थीं। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने के लिए एक महीने तक रिहर्सल की थी, जबकि गाने को शूट करने में दो हफ्ते लगे।

    कहां शूट हुआ 'नाटू नाटू'?

    'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी, क्योंकि तब भारत में लॉकडाउन की वजह से सख्ती थी। 'आरआरआर' की टीम वहां इस गाने के साथ-साथ कुछ अहम दृश्यों की शूटिंग के लिए गई थी। 'नाटू नाटू' गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के महल में हुई थी। चूंकि, जेलेंस्की खुद एक एक्टर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने 'आरआरआर' की टीम को निराश नहीं किया और वहां शूटिंग की इजाजत दे दी।

    कितने रीटेक्स में हुआ शूट?

    'नाटू नाटू' गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण की फूट टैपिंग परफॉर्मेंस आज भी हर किसी को हैरान करती है। इस गाने के हुक स्टेप के लिए 80 वेरिएशंस तैयार किए गए थे। वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए 18 रीटेक दिए थे।

    कितने डांस मूवमेंट्स पर हुआ काम?  

    इस गाने के लिए रक्षित ने एक महीने तक 97 डांस मूवमेंट्स पर काम किया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स सिंक हो रहे हैं या नहीं, यह देखने के लिए एसएस राजामौली हर फ्रेम को फ्रीज करके देखते थे। इस गाने को एसएस राजामौली पहले बैकग्राउंड में सिर्फ 100 डांसर्स के साथ ही शूट करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था।

    यह भी पढ़ें- Oscar Awards 2023 से पहले अमेरिका में RRR की सबसे बड़ी स्क्रीनिंग, बुक हुआ 1600 सीट्स का पूरा थिएटर