Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Only Murders In The Building Season 3: मर्डर मिस्ट्री शो के दो एपिसोड हुए रिलीज, जानें- क्यों खास है ये सीजन?

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:09 PM (IST)

    Only Murders in Building Season 3 इस सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह एक मर्डर मिस्ट्री शो है जिसमें कई जाने-माने कलाकार अहम किरदारों में नजर आते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शो के दो एपिसोड आ चुके हैं जिनकी अवधि आधे घंटे से कुछ मिनट अधिक है। अगर पहले दो सीजन आप देख चुके हैं तो वीकेंड वॉचलिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

    Hero Image
    Murders In The Building का तीसरा सीजन आ चुका है। फोटो- इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी सीरीज 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' ने अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर ली है। सीजन 3 के पहले दो एपिसोड 8 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गये हैं। पहले दो सीजन देख चुके फैंस तीसरे सीजन का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे थे। खास तौर पर स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और सेलेना गोमेज की तिकड़ी का इंतजार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीजन में कई रहस्य खुले

    इस हफ्ते रिलीज हुए शोज में खास 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' का दूसरा सीजन एक रोमांच रहस्य के खुलासे के साथ खत्म हुआ था। सीजन 2 में टीम ने सिंडा के सहायक की असली पहचान का पता लगाया। साथ ही पोपी को मायावी बेकी बटलर के रूप में उजागर किया, जिसने बनी की मौत की साजिश रची थी। अब सीजन तीन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं, इस सीजन में केस की कई और परतें खुलती हुई देखेंगे।

    हर मंगलवार को स्ट्रीम होगा नया एपिसोड

    शो के निर्माता जॉन हॉफमैन ने आगामी सीजन पर बात करते हुए कहा कि सीजन 1 और 2 क्रमशः माबेल और चार्ल्स के इर्द-गिर्द घूमता रहा, लेकिन सीजन 3 में ओलिवर पर फोकस होगा। यह सीजन 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस सीजन में भी कुल 10 एपिसोड हैं।

    तीसरे सीजन में कई दिग्गज कलाकार जुड़े

    यह सीजन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें 21 बार एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेटेड और तीन बार की विनर एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप अहम भूमिका में हैं। मेरिल शो में लॉरेटा नाम का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, शो में उनका किरदार वैसा कामयाब नहीं दिखाया गया है, जैसी वो रियल लाइफ में हैं।

    गोल्डन ग्लोब नॉमिनेटेड एक्टर और एमसीयू स्टार पॉल रड भी तीसरे सीजन के कलाकारों में शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को इस सीजन में खूब मजा आने वाला है, मिस्ट्री और थ्रिल के साथ-साथ दिग्गज कलाकारों की परफॉर्मेंस सीरीज में चार चांद लगा देगी।