Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakshak India's Braves: मिनीटीवी पर आ रही है 300 लोगों को बचाने वाले फौजी की कहानी, टीजर आउट हुआ

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:40 PM (IST)

    Rakshak Indias Braves मिनीटीवी ने पिछले कुछ वक्त में अपने कंटेंट का दायरा बढ़ाया है और कई लम्बी सीरीज भी लेकर आया है जिनमें परिवार से लेकर देशभक्ति तक की कहानियां दिखायी गयी हैं। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसी ही सीरीज रक्षक आ रही है जिसके तीन पार्ट आएंगे। सोमवार को प्लेटफॉर्म ने इसका टीजर जारी कर दिया है।

    Hero Image
    अमेजन मिनीटीवी पर रक्षक नाम से फ्रेंचाइजी शुरू हो रही है। फोटो- मिनीटीवी

    नई दिल्ली, जेएनएन। देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत हैं। इसी बीच अमेजन मिनी टीवी ने एक नई देशभक्ति फिल्म का टीजर आउट किया है। फिल्म का नाम है 'रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स', यह फिल्म एक फ्रेंचाइजी केरूप में प्रेजेंट की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षक के 3 पार्ट्स आएंगे, जिनमें से पहले पार्ट 'कहानी जम्मू स्टेशन की' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह एक असल कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

    क्या है पहले पार्ट की कहानी?

    'रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स' का पहला पार्ट यंग लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की कहानी है। साल 2004 में 2 जनवरी को जम्मू रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। त्रिवेणी सिंह एक ऐसे बहादुर सैनिक थे, जिन्होंने जम्मू रेलवे स्टेशन पर 300 लोगों की जान बचाते हुए खुद को कुर्बान कर दिया था।

    साथ ही दो आतंकियों को भी मार गिराया। त्रिवेणी सिंह को उनकी बहादुरी के लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था। त्रिवेणी सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में उन्होंने नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीता।

    इसके बाद एनडीए का टेस्ट पास कर वे सेना में भर्ती हो गए। शहादत के 2 दिन पहले तक त्रिवेणी सिंह ने पठानकोट के आर्मी क्लब में अपने परिवार के साथ थे। वे यहां नई साल के शुरू होने का जश्न मना रहे थे, लेकिन दो दिन बाद ही वे देश के लिए शहीद हो गए। त्रिवेणी सिंह की वीरता को ही मेकर्स ने फिल्म में उकेरा है।

    मेकर्स बोले- फिल्म हमारी ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि

    अमेजन मिनी टीवी के कंटेंट प्रमुख अमोघ दुसाद ने कहा, 'लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की इस प्रेरक कहानी को दर्शकों के सामने लाना सम्मान की बात है। हम इस फ्रेंचाइजी के माध्यम से ऐसे अनसुने मिशंस की कहानी लेकर आएंगे, जिनमें भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर भारतीय सैनिकों को यह हमारी ओर से श्रद्धांजलि है। फिल्म को लोग मुफ्त में अमेजन मिनी टीवी पर देख सकेंगे।

    फिल्म में कौन-कौन है?

    फिल्म के पहले पार्ट को अक्षय चौबे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वरुण मित्रा, कनिका मान, मृणाल नवल, मृणाल कुलकर्णी और मोहित चौहान मुख्य भूमिकाओं में हैं।