Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Free Web Series: बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं ये जबरदस्त वेब सीरीज़, 'मिर्ज़ापुर' भी है शामिल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2020 03:17 PM (IST)

    New Free Web Series पिछले कुछ समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई नई वेब सीरीज़ रिलीज़ की है। इसमें कुछ ऐसी भी हैं जो बिना सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध हैं। अमेज़न प्राइम पर मिर्ज़ापुर और एमएक्स प्लेयर पर आश्रम इनमें प्रमुख हैं।

    मिर्ज़ापुर और आश्रम पोस्टर ( फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम )

    नई दिल्ली,जेएनएन। New Free Web Series: कुछ समय तक वेब सीरीज़ शब्द अपने आप नयापन समेटे हुए था। लेकिन कोरोना काल के बाद यह न्यू नॉर्मल हो गया है। जिस हिसाब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या बड़ी है, वैसे ही वेब सीरीज़ लगातार दस्तक दे रही हैं। हालांकि, अधिकतर वेब सीरीज़ देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। लेकिन हम आपके कुछ ऐसी सीरीज़ का नाम लेकर आए हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. मिर्ज़ापुर- मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है। इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने दर्शकों को लिए इसके पहले सब्सक्रिप्शन को फ्री कर दिया है। हालांकि, इसके लिए समय सीमा तय की गई। यह सिर्फ 30 सितंबर तक ही फ्री रहने वाला है। ऐसे अगर आपने पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल स्टारर इस वेब सीरीज़ को नहीं देखा है, तो लुफ्त उठा सकते हैं।

    2. परिवार- डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर इस वक्त आईपीएल की धूम है। लेकिन इस बीच एक कॉमेडी सीरीज़ ने दस्तक दी है। अरे प्रोडक्शन हाउस के तले बनी यह सीरीज़ बिना किसी सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध है। ख़ास बात है कि वेब सीरीज़ में गजराज राव, रणवीर शौरी, निधी सिंह , यशपाल शर्मा और विजय राज जैसे जबरदस्त एक्टर्स शामिल हैं।

    3. आश्रम- कोरोना काल में बॉबी देओल ने भी अपनी वापसी की। पहले नेटफ्लिक्स की फ़िल्म क्लास ऑफ 83 में दिखाई दिए। इसके बाद प्रकाश राज के निर्देशन में आश्रम वेब सीरीज़ में धमाल मचाया। उन्होंने एक फ्रॉड बाबा का किरदार निभाया है। एमक्स प्लेयर पर मौजूद इस सीरीज़ को जबरदस्त दर्शक मिल रहे हैं। एमएक्स प्लेयर ने दावा किया है कि 200 मिलियन से अधिक बार इसे देखा जा चुका है। ख़ास बात है कि इसे भी बिना सब्सक्रिप्शन के देखा जा सकता है।

    4.रॉन्स नंबर 2- RVCJ के यूट्यूब चैनल पर रॉन्ग नंबर का दूसरा सीज़न पर प्रसारित कर दिया गया है। प्यार के ट्रॉयंगल पर आधारित इस सीरीज़ में अपूर्वा अरोड़ा, अंजली बरोट, बद्री चौहान और अमब्रीश वर्मा अहम भूमिका में हैं। इस सीरीज़ को भी लोगों ने काफी पसंद किया है।