Netflix की फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री 2' में अविनाश-विश्वजीत की धुनों पर थिरकेंगे एडम सैंडलर और जेनिफर एनिस्टन

Netflix Upcoming Movie Murder Mystery 2 अविनाश विश्वजीत ने मुख्य रूप से मराठी फिल्मों में संगीत दिया है मगर उन्होंने इंडस्ट्री के कई नामी सिंगर्स के साथ म्यूजिकल टूर किये हैं। फिल्म इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।