Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Top 10: रिलीज़ होती ही छाई वीर दास की 'हसमुख', 'मनी हाइस्ट' को छोड़ा पीछे

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 20 Apr 2020 09:21 AM (IST)

    Netflix Top 10 वीर दास और रणवीर शौरी स्टारर हसमुख रिलीज़ होते ही नेटफ्लिक्स पर छा गई है। उसे शानदार दर्शक भी मिल रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Netflix Top 10: रिलीज़ होती ही छाई वीर दास की 'हसमुख', 'मनी हाइस्ट' को छोड़ा पीछे

    नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix Top 10: नेटफ्लिक्स पर इस वक्त लोग सबसे ज्य़ादा क्या देख रहे हैं, इस लिस्ट में सीरीज़ और फ़िल्में ऊपर-नीचे होती रहती हैं। कोरोना वायरस की वजह चल रहे लॉकडाउन में जहां लोग पुरानी सीरीज़ देख रहे हैं, तो वहीं नई सीरीज़ भी जलवा बिखेर रही है। वीर दास और रणवीर शौरी स्टारर वेब सीरीज़ हसमुख की रिलीज़ के बाद एक बार फिर टॉप-10 में काफी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कि लोग नेटफ्लिक्स पर इस वक्त सबसे ज्यादा क्या देख रहे हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी हाइस्ट को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची हसमुख

    नेटफ्लिक्स पर 17 अप्रैल यानी शुक्रवार को वीर दास स्टारर वेब सीरीज़ 'हसमुख' को रिलीज़ किया गया। यह सीरीज़ रिलीज़ होती है, छा गई है। दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह डॉर्क कॉमेडी सीरीज़ इस वक्त टॉप पर है। लंबे समय से नंबर एक पर मौजूद रही, स्पेनिश वेब सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' एक पोजिशन नीचे आ गई है। वहीं, टॉप-5  में कुछ नई एंट्री भी हुई हैं। तीसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'टू हॉट हैंडल' है। वहीं, चौथे नंबर पर अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंड की फ़िल्म 'वर्ल्ड फेमस लवर' है। वहीं, पांचवे नंबर पर नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'फौदा' है। इसका तीसरा सीज़न भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- क्या ओरिजिनल कॉपी को एडिट करके हुआ रामायण का प्रसारण? प्रसार भारती के सीईओ ने दिया जवाब

    जामताड़ा और शी को भी मिली है जगह

    टॉप-10 की बात करें, तो हसमुख के अलावा दो भारतीय वेब सीरीज़ इसमें शामिल हैं। पहली है साइबर क्राइम पर आधारित 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा'। वहीं, दूसरी है इम्तियाज़ अली की 'शी'। यह भी एक डॉर्क थ्रिलर वेब सीरीज़ है। इसके अलावा सबसे ख़ास बात है कि फेमस शो फ्रैंड्स को लगातार दर्शक मिल रहे हैं। वह भी टॉप-10 में शामिल है। इसके अलावा हाल ही में रिलीज़ हुई कोरियन सीरीज़ 'द किंग' भी टॉप-10 में शामिल है।

    Netflix Top 10

    • Hasmukh
    • Money Heist
    • To Hot To Handle
    • World Fames Lover
    • Fauda
    • Jamtra- Sabka Number Ayega
    • Dark
    • She
    • Friedns
    • The King- Eternal Monarch