Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix ने व्यूअरशिप में पारदर्शिता के लिए उठाया यह बड़ा कदम, टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की वीकली रेटिंग का होगा खुलासा

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 08:11 AM (IST)

    Netflix Top 10 Shows Films OTT प्लेटफॉर्म्स अपने-अपने शोज की व्यूअरशिप का दावा तो करते हैं मगर टीआरपी की तर्ज पर ऐसा कोई आंकड़ा जारी नहीं किया जाता जि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Netflix will release top 10 weekly list. Photo- screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में व्यूअरशिप की पारदर्शिता को लेकर अक्सर सवाल उठाये जाते हैं। सारे प्लेटफॉर्म्स अपने-अपने शोज की व्यूअरशिप का दावा तो करते हैं, मगर टीआरपी की तर्ज पर ऐसा कोई आंकड़ा जारी नहीं किया जाता, जिससे ग्राहक या दर्शक को सीधे पता चल सके कि कौन सा शो सबसे अधिक देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नेटफ्लिक्स ने इस असमंजस को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए फैसला किया है कि हर हफ्ते टॉप शोज और फिल्मों की रैंकिंग जारी करेगा। अभी तक नेटफ्लिक्स किसी देश में सबसे अधिक देखी ट्रेंडिंग शोज और फिल्मों की लिस्ट अपने प्लेटफॉर्म पर नियमित तौर पर जारी करता है, मगर अब यह लिस्ट देखे गये घंटों के आधार पर हर मंगलवार को जारी की जाएगी।

    टॉप 10 ऑन नेटफ्लिक्स लिस्ट में बीते हफ्ते में सोमवार से रविवार तक के टॉप कंटेंट की रेटिंग होगी। इसमें दोनों तरह का कंटेंट शामिल होगा। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल और लाइसेंस्ड। यानी दर्शकों को उन फिल्मों की सही रैंकिंग पता चल सकेगी, जो नेटफ्लिक्स का अपना प्रोडक्शन नहीं हैं। एक पोस्ट में कंपनी ने बताया कि लिस्ट को ग्लोबल टॉप 10 फिल्म्स (अंग्रेजी), टीवी (अंग्रेजी), फिल्म्स (गैर-अंग्रेजी) और टीवी (गैर-अंग्रेजी) केटेगरीज में बांटा गया है। इनमें 90 देशों का कंटेंट शामिल रहेगा। वेब साइट फिलहाल अंग्रेजी और स्पेनिश में उपलब्ध है। अगले साल से यह और कई भाषाओं में उपलब्ध करवायी जाएगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    साप्ताहिक लिस्ट के साथ डेली कंट्री टॉप 10 की लिस्ट जारी रहेगी, जिससे लोगों को पता चल जाए कि दूसरे लोग क्या देख रहे हैं। नई मेगा हिट्स के साथ पुरानी लिस्टों को भी अपडेट किया जा रहा है, जो किसी टाइटल के पहले 28 दिनों में देखे गये घंटों के आधार पर है। पोस्ट में कहा गया है कि लोग समझना चाहते हैं कि स्ट्रीमिंग वर्ल्ड में सफलता का आखिर क्या मतलब होता है। इन लिस्ट से ऐसे सवालों के सीधे और सरल जवाब मिल जाएंगे। बता दें, नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में सफलता का नया कीर्तिमान बनाया है, जिसके बाद व्यूअरशिप को लेकर सरगर्मी तेज हुई है। (With IANS Inputs)

    यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series & Films: कार्तिक आर्यन की धमाका, योर ऑनर सीजन 2... इस हफ्ते आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज