Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series & Films: धमाका, योर ऑनर सीजन 2, मत्स्य कांड... इस वीकेंड के लिए फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 10:31 AM (IST)

    Upcoming Web Series Films चर्चित बॉलीवुड फिल्मों का सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। इस हफ्ते कार्तिक आर्यन की धमाका बिग ओटीटी रिलीज है। वहीं कई दिलचस्प वेब सीरीज भी आ रही हैं।

    Hero Image
    Films and Web Series this week. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। शुक्रवार को सिनेमाघरों में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ अभिनीत बंटी और बबली 2 रिलीज हो रही है। वहीं, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चर्चित बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। इस हफ्ते कार्तिक आर्यन की धमाका बिग ओटीटी रिलीज है। वहीं, कई दिलचस्प वेब सीरीज भी आ रही हैं। आइए, आपको बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 18 नवम्बर को एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज मत्स्य कांड रिलीज हो रही है। इस क्राइम सीरीज में जाने-माने अभिनेता रवि किशन, रवि दुबे, पीयूष मिश्रा, जोया अफरोज, मधुर मित्तल, राजेश शर्मा और नवेद असलम अहम किरदारों में दिखेंगे। सीरीज का निर्देशन अजय भूयान ने किया है। यह एक कॉन थ्रिलर सीरीज है।

    View this post on Instagram

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    19 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ नीरजा जैसी फिल्म बना चुके हैं। धमाका में कार्तिक एक टीवी एंकर के किरदार में नजर आएंगे। मृणाल ठाकुर फिल्म में स्पेशल एपीयरेंस कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    19 नवम्बर को प्राइम पर द व्हील ऑफ टाइम सीरीज रिलीज हो रही है। यह एक फैंटेसी, थ्रिलर, एपिक सीरीज है, जो अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी आएगी। रोजामुंड पाइक मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह इसी नाम से आयी एक नॉवल सीरीज पर आधारित है। राफे जुडकिंस ने इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    19 नवम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कैश- नोटबंदी का स्टार्ट अप रिलीज हो रही है। इस कॉमेडी फिल्म में अमोल पाराशर, स्मृति कालरा, गुलशन ग्रोवर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। अमोल, हाल ही में प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म सरदार उधम में सरदार भगत सिंह के रोल में नजर आये थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    19 नवम्बर को सोनी लिव पर वेब सीरीज योन ऑनर का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। सीरीज में जिम्मी शेरगिल लीड रोल निभाते हैं, जो एक जज का है। गुलशन ग्रोवर, जीशान कादरी, माही गिल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और काफी चर्चित हुआ था। पहला सीजन इजरायली वेब सीरीज Kvodo का अडेप्टेशन था। इसका निर्देशन ई निवास ने किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

    पैनडेमिक के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता ने दर्शकों को मनोरंजन का एक और जरिया दे दिया है और इस दौरान कई बड़े स्टार वाली फिल्में भी विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हुई थीं।