Move to Jagran APP

Web Series On Coronavirus: नेटफ्लिक्स ने कोरोना वायरस पर रिलीज़ की नई वेब सीरीज़, ऐसे कर रहा है 'एक्सप्लेन'

Web Series On Coronavirus कोरोना वायरस इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं नेटफ्लिक्स पर इसको लेकर एक नई सीरीज़ भी आ गई है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Sun, 26 Apr 2020 07:30 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 09:10 AM (IST)
Web Series On Coronavirus: नेटफ्लिक्स ने कोरोना वायरस पर रिलीज़ की नई वेब सीरीज़, ऐसे कर रहा है 'एक्सप्लेन'
Web Series On Coronavirus: नेटफ्लिक्स ने कोरोना वायरस पर रिलीज़ की नई वेब सीरीज़, ऐसे कर रहा है 'एक्सप्लेन'

 नई दिल्ली,जेएनएन। Web Series On Coronavirus: कोरोना वायरस इस वक्त दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बना हुआ है। यह वायरस इस वक्त चर्चा का विषय भी बना हुआ है। कई देश इस वायरस की वैक्सीन की खोज़ में लगे हुए हैं। वहीं, वैज्ञानिक इसके प्रभाव और उत्पति के बारे में समझने के लिए प्रयासरत हैं। इस बीच नेटफ्लिक्स कोरोना वारयस पर एक नई सीरीज़ लेकर आया है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज़ में कोरोना वायरस महामारी को 'एक्सप्लेन' करने की कोशिश की जा रही है। 

loksabha election banner

नेटफ्लिक्स की इस नई सीरीज़ का नाम है 'कोरोना वायरस एक्सपप्लेन्ड'। इस सीरीज़ का पहला एपिसोड 'दिस पैनडैमिक' शनिवार यानी 25 अप्रैल को रिलीज़ किया गया। इसमें बताया गया है कि कैसे कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में तब्दील हो गया। एक्सपर्ट्स और डाटा के सहारे कोविड-19 को समझाने का प्रयास किया गया है। पहला एपिसोड 26 मिनट का है। 

क्या एक्सप्लेंड

नेटफ्लिक्स इससे पहले भी एक्सप्लेंड नाम की सीरीज़ लेकर आ चुका है। पहला सीज़न साल 2018 में प्रीमियर किया गया था। दरअसल, यह एक अमेरिकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है, जिसे वॉक्स मीडिया ने बनाया है। पहले सीज़न में कुल 20 एपिसोड थे। एक एपिसोड करीब 16 से 18 मिनट का था। इसमें अलग-अगल टॉपिक पर बात की गई। इसके बाद साल 2019 दूसरा सीज़न आया, जिसमें कुल 10 एपिसोड थे। इसके अलावा 'माइंड एक्सप्लेंड' नाम से एक स्पेशल सीज़न भी आ चुका है। वहीं, कोरोना महामारी के ऊपर बने इस नए सीज़न में कुल तीन एपिसोड होंगे। 

इसे भी पढे़ं- क्या ऑनलाइन रिलीज़ होगी रणवीर सिंह स्टारर '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी'? मेकर्स ने बताया प्लान

कोरोना से परेशान दुनिया

कोरोना वायरस का कहर पुरी दुनिया पर बरस रहा है। चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुई इस बीमारी ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया। यूरोप के कई देशों में इस खरतनाक असर देखने को मिला। भारत में भी इस महामारी की वजह से पिछले एक महीने से लॉकडाउन चल रहा है। हजारो लोग संक्रमित हो चुके हैं। इन सबके अलावा दुनियाभर के देशों के सामने विकट आर्थिक समस्या भी खड़ी हो गई है। 

(Photo Credit- Twitter)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.