Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ऑनलाइन रिलीज़ होगी रणवीर सिंह स्टारर '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी'? मेकर्स ने बताया प्लान

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2020 09:12 AM (IST)

    कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई बड़ी फ़िल्मों के ओटीटी पर रिलीज़ किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं... ...और पढ़ें

    Hero Image
    क्या ऑनलाइन रिलीज़ होगी रणवीर सिंह स्टारर '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी'? मेकर्स ने बताया प्लान

     नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन का असर दुनियाभर के उद्योगों पर पड़ा है। दुनिया की तमाम इंडस्ट्री को कोविड-19 की वजह से बड़ा झटका लगा है। भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री भी इनमें से एक है। कई बड़ी फ़िल्में बनकर तैयार हैं, लेकिन उन्हें रिलीज़ करने के लिए सिनेमाघर ही उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कई बड़ी फ़िल्मों के ओटीटी पर रिलीज़ होने की चर्चा है। इन फ़िल्मों में रणवीर सिंह स्टारर '83' भी शामिल है। हालांकि, अब इसके मेकर्स ने बताया है कि फ़िल्म थिएटर्स में ही रिलीज़ होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए रिलायन्स इंटरटेनमेंट के सीईओ शिवाशीष सरकार ने कहा -'इसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रोड्यूसर और यहां तक कि निर्देशक कुछ समय का इंतज़ार कर फ़िल्म को थिएटर्स में रिलीज़ करने के लिए राजी हैं। यदि आने वाले 6 महीने या 9 महीने में हालात और ख़राब होते हैं, तो हम इस पर फैसला लेंगे। कोई भी जल्दी नहीं है। इस प्रोजेक्ट में सभी ने रुचि दिखाई है। लेकिन हम सीधे डिजिटली रिलीज़ को लेकर किसी भी चर्चा में शामिल नहीं हैं। हम अभी चार से छह महीने तक इंतज़ार करेंगे, इसके बाद कोई फैसला लेंगे।'

    इसके अलावा सरकार ने बताया कि फ़िल्म अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसमें वीफएक्स और कुछ पोस्ट प्रोडक्शन के काम बाकि हैं। वहीं, अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर भी हम तीन महीने बाद दी ही फैसला लेंगे। हम लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार करेंगे। गौरतलब है कि हाल में ख़बर आई थी कि नेटफ्लिक्स पर जल्द ही छह बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। इसके बाद से इन फ़िल्मों को लेकर चर्चा बढ़ गई थी।

    इसे भी पढ़ें- Netflix पर रिलीज़ हो सकती हैं कई बड़ी फ़िल्में, इंडस्ट्री में डील शुरू होने की सुगबुगाहट

    आपको बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी 24  मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। वहीं, कबीर ख़ान निर्देशित 83 के लिए 10 अप्रैल की तारीख तय की गई थी। लेकिन लॉकडाउन से पहले सिनेमाघरों के बंद होते ही फ़िल्मों की रिलीज़ टाल दी गई।