स्कैम की परिभाषा बदलने वाली Netflix की इस दमदार सीरीज को ना करें मिस, IMDb पर मिली है टॉप रेटिंग
ओटीटी पर क्राइम और स्कैम पर आधारित कई सीरीज हैं लेकिन नेटफ्लिक्स की एक दमदार सीरीज स्कैम की अलग परिभाषा बताती है। ओटीटी लवर्स ने इसे जरूर देखा होगा। झारखंड जिले की कहानी को दिखाने वाली यह सीरीज स्कैम के एक अलग तरीके को उजागर करती है। इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि सीरीज को कितनी रेटिंग मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स नई सीरीज और फिल्मों का बेसब्रे से इंतजार करते हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्में दस्तक देती हैं। इसके बावजूद लोगों के बीच कुछ पुरानी वेब सीरीज का जिक्र चलता है। इसमें पंचायत, मिर्जापुर, फैमिली मैन, परमानेंट रूममेट्स जैसी सीरीज का नाम शामिल किया जाता है। खैर, आज बात एक ऐसी सीरीज की कर चुके हैं, जिसके दो सीजन आ चुके हैं और वह नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ बड़े फिल्ममेकर भी इसमें दिलचस्पी दिखाने लगे हैं और कुछ मजेदार प्रोजेक्ट्स के साथ दर्शकों को सरप्राइज करने का काम कर रहे हैं। आज के समय में ओटीटी पर हॉरर, कॉमेडी, क्राइम से लेकर एक्शन जैसे हर जॉनर का बेहतरीन कंटेंट मौजूद है और इस वजह से लोग वीकेंड पर घर बैठकर मनोरंजन करना पसंद करते हैं।
इस क्राइम ड्रामा सीरीज को गलती से ना करें मिस
आमतौर पर कई सीरीज स्कैम और क्राइम पर आधारित होती है, लेकिन हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं उसने स्कैम की परिभाषा को बदलने का काम किया है। इस सीरीज का नाम 'जामताड़ा- सबका नंबर आएगा' है। सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों को ही ओटीटी लवर्स ने पसंद किया है। इसका नाम उन चुनिंदा सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिसकी कहानी सालों तक लोगों के दिमाग में बस जाती है।
ये भी पढ़ें- Black Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई इनसाइड स्टोरी लेकर लौटेगी ब्लैक वारंट, सीजन 2 का हुआ एलान
Photo Credit- IMDb
आईएमडीबी पर सीरीज को मिली इतनी रेटिंग
जामताड़ा की कहानी झारखंड की एक छोटी सी जगह की है। स्टोरी जामताड़ा जिले में सोशल इंजीनियरिंग ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें क्राइम और स्कैम की हैरान करने वाली दुनिया को दिखाया गया है। अगर आपने इसका एक सीजन देखना शुरू कर दिया है, तो इसकी कहानी से आपको खास जुड़ाव महसूस होगा और आप दूसरा सीजन देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Photo Credit- IMDb
ओटीटी लवर्स जानते हैं कि किसी भी सीरीज को मिली रेटिंग से अंदाजा लग जाता है कि वह देखने लायक है या नहीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जामताड़ा को आईएमडीबी ने 7.3 की रेटिंग दी है। जामताड़ा में दिखाया गया है कि कैसे अनजान लोगों को कॉल करके उनके अकाउंट की डिटेल्स हासिल की जाती है। इस क्राइम सीरीज के अगले सीजन की मांग भी अक्सर यूजर्स सोशल मीडिया पर करते नजर आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।