Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game 2 समेत नेटफ्लिक्स पर इस साल आ रहे हैं ये 16 इंटरनेशनल शोज और फिल्में, जारी हुई पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:59 PM (IST)

    Netflix New International Shows and Movies स्क्विड गेम का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था और काफी सफल रहा था। इसके दूसरे सीजन का इंतजार इस साल खत्म हो जाएगा। प्लेटफॉर्म ने कुछ और इंटरनेशनल फिल्मों और सीरीज की जानकारी दी है जो 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं। इनमें कोबरा काय सीरीज का आखिरी सीजन भी है।

    Hero Image
    Netflix announces new shows and movies. Photo- X

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने साल 2024 के लिए नये इंटरनेशनल शोज और फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इनमें कई ऐसे शोज और फिल्में ऐसी हैं, जिनके सीक्व्ल्स का इंतजार किया जा रहा है। बेहद चर्चित कोरियल शो स्क्विड गेम का अगला सीजन इस साल आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशहूर कराटे सीरीज कोबरा काय का अंतिम सीजन भी इस साल रिलीज हो रहा है। प्लेटफॉर्म ने सभी शोज और फिल्मों के नाम साझा किये हैं। हालांकि, रिलीज डेट कुछ शोज की दी गई है। 

    नेटफ्लिक्स पर आने वाले नये शोज और फिल्में

    • स्क्विड गेम सीजन 2
    • ब्रिडगर्टन
    • द अम्ब्रेला एकेडमी लास्ट सीजन
    • रिबेल मून पार्ट 2- द स्कारगिवर
    • 3 बॉडी प्रॉब्लम
    • अवतार- द लास्ट एयरबेंडर
    • बेवरली हिल्स कॉप- एक्सेल एफ
    • कोबरा काय
    • डैमसल
    • एमिली इन पेरिस
    • फॉर्मूला 1- ड्राइव टू स्ट्राइव
    • हिटमैन
    • लव इज ब्लाइंड
    • आउटर बैंक्स
    • स्वीट टूथ
    • द डिप्लोमैट

    यह भी पढ़ें: February OTT Movies: ओटीटी पर इस महीने कॉमेडी, हॉरर और दहशत का राज, 'भक्षक' समेत रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में

    स्क्विड गेम

    इस थ्रिलर कोरियन सीरीज का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था और काफी लोकप्रिय रहा। यह नेटफ्लिक्स के सबसे ज्यादा देखे गये शोज में शामिल है। 

    रिबेल मून पार्ट 2

    जैक स्नायडर की स्पेस फिल्म का पहला पार्ट 2 दिसम्बर 2023 में रिलीज हुआ था और अब दूसरा भाग 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा। 

    3 बॉडी प्रॉब्लम

    यह नई सीरीज है, जिसका पहला सीजन 21 मार्च 2024 को रिलीज होगा। 

    यह भी पढे़ं: Heeramandi Teaser Out- प्यार, पावर और आजादी की कहानी है 'हीरामंडी', जारी हुआ संजय लीला भंसाली की सीरीज का टीजर

    अवतार द लास्ट एयरबेंडर

    इस फैंटेसी एक्शन सीरीज 22 फरवरी को रिलीज हो रही है। पहले सीजन में आठ एपिसोड्स होंगे।

    कोबरा काय

    कोबरा काय इसी नाम से आई मार्शल आर्ट्स की फिल्म फ्रेंचाइजी कराटे किड का विस्तार है, जिसे टीवी शोज के तौर पर दिखाया जा रहा है। इस सीरीज के मुख्य किरदार वही हैं, जो फिल्मों में नजर आये थे।

    कराडे किड जहां इन पात्रों की किशोरावस्था को दिखाती है, वहीं कोबरा काय सीरीज इनकी प्रौढ़ावस्था की घटनाओं को दिखाती है। पुराने दुश्मन नये अंदाज में लौटे हैं। अब ये अपने बच्चों के साथ उनका मुकाबला कर रहे हैं। इसके पांच सीजन आ चुके हैं और अब अंतिम सीजन इस साल आएगा।

    डैमसल 

    यह फैंटेसी फिल्म है, जिसमें स्ट्रेंजर थिंग्स फेम मिली बॉबी ब्राउन लीड रोल में हैं। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रिंस से शादी कर लेती है, लेकिन फिर इस शादी का मकसद उसकी बलि देना होता है, जो एक पुराने शाप से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है।