Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghoomketu Trailer: घूमकेतू की बातों से दिमाग हो जाएगा घनचक्कर, कॉमेडी का हाई डोज लेकर आए हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 19 May 2020 09:24 PM (IST)

    Ghoomketu Trailer फ़िल्म 24 मई को ज़ी-5 पर रिलीज़ होगी। पुष्पेंद्रनाथ मिश्रा निर्देशित इस फ़िल्म में एक स्ट्रगल कर रहे लेखक की कहानी दिखाई गई है।

    Ghoomketu Trailer: घूमकेतू की बातों से दिमाग हो जाएगा घनचक्कर, कॉमेडी का हाई डोज लेकर आए हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी

     नई दिल्ली,जेएनएन। Ghoomketu Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज यानी 19 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच उनकी अपकमिंग फ़िल्म घूमकेतू का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। नवाज के अलावा इस फ़िल्म में अनुराग कश्यप भी एक्टिंग करते नज़र आएंगे। फ़िल्म 24 मई को ज़ी-5 पर रिलीज़ होगी। पुष्पेंद्रनाथ मिश्रा निर्देशित इस फ़िल्म में एक स्ट्रगल कर रहे लेखक की कहानी दिखाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में क्या है?

    घूमकेतू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नाम का लेखक है, जो मुंबई जाकर फ़िल्मों में बड़ा लेखक बनाना चाहता है। घूमकेतू की बुआ इसके लिए राजी भी हैं। लेकिन यह आसान नहीं है। क्योंकि उसे लगातार फ़िल्म इंडस्ट्री से भागया जा रहा है। इस बीच पुलिस को भी घूमकेतू की तलाश है। केस इंस्पेक्टर बदलानी (अनुराग कश्यप) के हाथ लगता है। उसे अपने ऑफ़िसर से वार्निंग मिलती है कि अगर एक महीने के अंदर घूमकेतू को नहीं खोज निकला, तो ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कमाल की बात है कि पुलिस के पास घूमकेतू की फोटो भी नहीं है। 

    इसे भी पढ़ें- टिकटॉक ने बैन किया फैज़ल सिद्दीकी का अकाउंट, एसिड अटैक को बढ़ावा देने का है आरोप

    ट्रेलर काफी मजेदार दिख रहा है। कई बेहतरीन कॉमेडी पंच भी नज़र आते हैं। जैसे- घूमकेतू शाहरुख़ ख़ान के ऑफ़िस जाकर उसने मिलने के पूछता है। उसे बताया जाता है कि वह पेरिस में शूटिंग कर रहे हैं, तो घूमकेतू कहता है कि पता दो मिलते हुए घर चला जाऊंगा। इसके अलावा कई और रोचक चीजें ट्रेलर में नज़र आ रही हैं। 

    स्टार कास्ट

    घूमकेतू में मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप और रागिनी खन्ना हैं। नवाज इससे पहले मोतीचूर चकनाचूर में नज़र आए थे। वहीं, अनुराग कश्यप इससे पहले कई फ़िल्मों में पुलिस वाले की भूमिका निभा चुके हैं। रागिनी इससे पहले टीवी पर सक्रिय रही हैं। इसके अलावा वह ज़ी-5 की फ़िल्म पोस्मपा में भी नज़र आ चुकी हैं। वहीं, इनके अलावा रघुबीर यादव और इला ईरानी भी फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं। कई बड़े एक्टर्स ट्रेलर में देखने को नज़र आए हैं। अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा। हालांकि, ये सभी गेस्ट रोल में हैं। निखिल आडवाणी, चित्रागंदा सिंह और हुमा कुरैशी भी गेस्ट एपीरियंस में नज़र आएंगी।