Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KGF 2 से कांतारा तक, इस वीकेंड OTT पर देख डालें National Film Award जीतने वाली ये साउथ फिल्में

    साउथ सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिन्हें हिंदी बेल्ट में भी काफी पसंद किया गया। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया। केजीएफ 2 और कांतारा ऐसी ही फिल्में हैं। 2022 में आईं इन फिल्मों की अब नेशनल अवॉर्ड्स में भी गूंज रही और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किये हैं।

    By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद हैं नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्में। फोटो- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की बात ही अलग होती है। इन अवॉर्ड्स के लिए कलाकार और फिल्मकार तरसते रहते हैं। इस बार हिंदी फिल्मों के मुकाबले साउथ फिल्मों का बोलबाला रहा।

    खासकर, ऐसी फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ लोगों के बीच चर्चा में भी रहीं। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो इस वीकेंड इन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं।  किस फिल्म को कहां देखें, यह हम आपको बता देते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलमोहर

    इसे बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया है। साथ ही बेस्ट डायलॉग कैटेगरी में फिल्म के निर्देशक राहुल वी चित्तेला विजयी रही। फिल्म में अदाकारी के लिए मनोज बाजपेयी को स्पेशल मेंशन मिला है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। गुलमोहर सीधे ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: 70th National Film Awards: विनर्स लिस्ट में दक्षिण का दबदबा, बॉलीवुड की 3 फिल्मों ने जीते 8 अवॉर्ड्स

    ऊंचाई

    इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर और नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का पुरस्कार दिया जाएगा। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म जी5 पर देखी जा सकती है।

    आट्टम

    आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म घोषित किया गया है। यह मलयालम भाषा की फिल्म है, जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। फिल्म का ऑडियो मलयालम में ही है, मगर सबटाइटल्स हिंदी समेत 9 भाषाओं में दिये गये हैं। यह थ्रिलर फिल्म है।

    पीएस-1

    मणि रत्नम की यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस फिल्म में विक्रम और ऐश्वर्या राय ने लीड रोल निभाये थे। फिल्म को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (एआर रहमान) समेत तीन श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिये गये हैं।

    ब्रह्मास्त्र पार्ट-1

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। इसे बेस्ट मेल सिंगर (अरिजीत सिंह- केसरिया) समेत तीन पुरस्कार दिये जाने वाले हैं। 

    केजीएफ 2

    केजीएफ 2 कन्नड़ सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म है। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म में यश ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी में भी उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: 'Kantara देख आज भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे', Jr NTR और यश ने नेशनल अवॉर्ड पर Rishab Shetty को दी बधाई

    कार्तिकेय 2

    निखिल सिद्धार्थ अभिनीत इस एडवेंचर थ्रिलर फिल्म ने बेस्ट तेलुगु फिल्म का खिताब अपने नाम किया है। यह काफी चर्चित फिल्म थी और हिंदी बेल्ट में भी खूब देखी गई। यह जी5 पर देखी जा सकती है।

    कांतारा

    कन्नड़ सिनेमा की कांतारा हाल की कुछ सालों में रिलीज होने वाली बेहद चर्चित फिल्मों में शामिल है। इस माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल निभाया, जिन्हें बेस्ट एक्टर चुना गया है। यह फिल्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

    तिरूचित्रमबलम

    इस तमिल फिल्म के लिए नित्या मेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया जाएगा। धनुष स्टारर यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी ऑडियो के साथ भी उपलब्ध है। 

    कच्छ एक्सप्रेस

    इस गुजराती फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में खूब धूम मचाई। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है। यह फिल्म शेमारू मी पर उपलब्ध है। 

    यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases: मनोरंजन का डोज नहीं होगा कम, 'शेखर होम' सहित इस हफ्ते लग रहा फैंटसी शो का 'जैकपॉट'