Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म ने OTT पर आते ही 'सिकंदर' की कर दी छुट्टी! बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया था धमाल

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:06 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हर सप्ताह नई फिल्मों और सीरीज का इंतजार रहता है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 घटे 30 मिनट की एक फिल्म ने दस्तक दी। इससे पहले मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर चुकी है। आइए जानते हैं कि मूवी में लीड एक्टर की भूमिका किसने निभाई है और इसने सलमान खान की सिकंदर को पीछे कैसे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    हिट 3 ने ओटीटी पर मचाया धमाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ रहा है। जहां पहले सिनेमा लवर्स बड़े पर्दे पर मूवीज को देखने का इंतजार करते थे। वहीं, आज लोग ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं। हालांकि, कुछ बिग स्टारर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी खूब पसंद किया जाता है। कुछ फिल्मों की कहानी लोगों को इस हद तक पसंद आ जाती है कि वह एक बार फिर मूवी को ओटीटी पर देखने के लिए बेसब्र रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में साउथ की एक हिट फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया। खास बात है कि बड़े पर्दे के बाद डिजिटल स्क्रीन पर भी फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स दर्शकों से मिला है। आइए इस मूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    फिल्म ने ओटीटी पर उड़ाया गर्दा

    साल 2025 में थिएटर्स में कई फिल्मों को पसंद किया गया। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की मूवीज का नाम शामिल है। बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्मों को ओटीटी पर उतारा जाता है। हाल ही में रिलीज हुई 2 घंटे 30 मिनट की एक फिल्म ने ओटटी पर टॉप फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है। इतना ही नहीं, इसने नेटफ्लिक्स पर सलमान खान की सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है।

    ये भी पढ़ें- 'बैंक बैलेंस बढ़...' Criminal Justice के सीजन 4 पर क्या बोले Pankaj Tripathi, कहा- 'इंटरव्यू देना पसंद नहीं'

    Photo Credit- IMDb

    यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह हिट: द थर्ड केस है। 1 मई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सैलेश कोलानू की निर्देशित फिल्म ने ओटीटी पर आते ही तमाम टॉप फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि मूवी नेटफ्लिक्स पर टॉपर बन गई है। भारत में फिल्म नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।

    सुपरस्टार नानी की फिल्म को मिला लोगों का भरपूर प्यार

    हिट 3 में सुपरस्टार नानी ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसके पीछे अहम वजह है कि रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। फाइनली जब मूवी थिएटर्स में पहुंची तो सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट इसे लेकर डबल हो गई और लोगों ने फिल्म को देखने में रुचि दिखाई। फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद ही मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया। पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने के बाद इसने कुछ दिनों से ट्रेंडिग पर चल रही फिल्म सिकंदर को पीछे छोड़ दिया।

    ये भी पढ़ें- स्कैम की परिभाषा बदलने वाली Netflix की इस दमदार सीरीज को ना करें मिस, IMDb पर मिली है टॉप रेटिंग