My Lady Jane Trailer: कहानी इंग्लैंड की सबसे बदकिस्मत रानी की, 9 दिनों के लिए पहना ताज फिर सिर हुआ कलम
प्राइम वीडियो पर ऐसी कई सीरीज मौजूद हैं जिनमें इंग्लैंड के रॉयल इतिहास की झलक दिखाई गई है या उनकी कहानी उनके इतिहास के इर्द-गिर्द घूमती हो। इनमें कुछ ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के शाही इतिहास में कई दिलचस्प और रोमांचक कहानियां छिपी हुई हैं, जो अक्सर फिल्मों और शोज के जरिए सामने आती रही हैं। इनमें कुछ रोमांटिक भी होती हैं। मगर, अब एक ऐसी कहानी आ रही है, जिसे रोमेंटेसी (Romantacy) यानी रोमांटिक फैंटेसी कहा जा रहा है, क्योंकि ऐतिहासिक घटना पर आधारित यह रोमांस और फैंटेसी की जुगलबंदी है।
यह कहानी है लेडी जेन ग्रे (Lady Jane Grey) की, जो 10 से 19 जुलाई 1553 तक, सिर्फ नौ दिनों के लिए इंग्लैंड और आयरलैंड की रानी रही थीं। 12 फरवरी 1554 को राजनीतिक साजिश के तहत लेडी जेन का सिर कलम कर गिया गया था। उस वक्त उनकी उम्र 16 या 17 साल रही होगी।
रॉयल हिस्ट्री को शो में दिया ट्विस्ट
लेडी जेन को इंग्लैंड के शाही इतिहास की सबसे बदकिस्मत रानी माना जाता है, लेकिन प्राइम वीडियो की सीरीज माई लेडी जेन में इस ऐतिहासिक तथ्य को ट्विस्ट दिया गया है। आठ एपिसोड्स के शो की कहानी बेस्ट सेलिंग किताब से प्रेरित है। सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: फुलेरा' की नई 'पंचायत' बैठने से पहले 'प्रधान जी' ने याद दिलाए पुराने दिन, सचिव जी की बढ़ेंगी मुश्किलें
किताब की कहानी एक वैकल्पिक ट्यूडर वर्ल्ड में दिखाई गई है, जहां किंग हेनरी (VIII) के बेटे एडवर्ड का निधन टीबी यानी ट्यूबरक्यूलोसिस से नहीं होता है, लेडी जेन ग्रे का सिर कलम नहीं होता और उनके बदमाश पति गिल्डफोर्ड का निधन भी नहीं होता। इस सबके केंद्र में जेन है, जो बेहद समझदार और इरादों की पक्की है।
जेन क्राउंड क्वीन के रूप में खुद को देखकर हैरान होती है। साथ ही इसके ताज और सिर के लिए खलनायक उसके पीछे पड़ जाते हैं। रोमांच के इस सफर में रोमांस भी अहम भूमिका निभाता है।
क्या है शो की स्टार कास्ट?
शो में जेन ग्रे के किरदार में नवोदित कलाकार एमिला बैडर हैं, जबकि उनके अपोजिट गिल्डफो्ड डूडली के रोल में एडवर्ड ब्लूमेल हैं। किंग एडवर्ड का रोल जॉरडन पीटर्स निभा रहे हैं। लॉर्ड सीमोर के किरदार में डोमिनिक कूपर हैं। इनके अलावा कुछ अन्य अहम किरदार शो में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Srikanth OTT Release: ओटीटी पर भी उड़ान भरेगी 'श्रीकांत', जानिए कौन से प्लेटफॉर्म पर होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
जैमी बैबिट ने आठ में से पांच एपिसोड्स निर्देशित किये हैं, जो ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग और बट आइ एम अ चीयरलीडर के लिए जाने जाते हैं। शो 27 जून को प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।