Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी शोज़ और फ़िल्मों के बाद अब साईं बाबा पर आ रही है वेब सीरीज़ 'सबका साईं', एमएक्स प्लेयर ने जारी किया टीज़र

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 07:39 AM (IST)

    Sabka Sai Web Series सीरीज़ को लेकर निर्देशक अजीत भैरवकर ने जागरण डॉटकॉम को बताया कि साईं बाबा की कहानियां बचपन से उनकी ज़िंदगी का हिस्सा रही हैं क्योंकि वो शिरडी में पैदा हुए थे और ख़ुद वो साईं बाबा के भक्त हैं।

    Hero Image
    Sabka Sai poster on MX Player. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे पर साईं बाबा के जीवन की झलकियां आती रही हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी साईं बाबा के जीवन को दिखाया जाएगा। एमएक्स प्लेयर ने साईं बाबा पर ओरिजिनल सीरीज़ का एलान किया है। इस सीरीज़ का टीज़र जारी कर दिया गया है। हालांकि, रिलीज़ डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। सीरीज़ का निर्देशन अजीत भैरवकर ने किया है और राज अर्जुन साईं बाबा के किरदार में नज़र आने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज़ को लेकर निर्देशक अजीत भैरवकर ने जागरण डॉटकॉम को बताया कि साईं बाबा की कहानियां बचपन से उनकी ज़िंदगी का हिस्सा रही हैं, क्योंकि वो शिरडी में पैदा हुए थे और ख़ुद वो साईं बाबा के भक्त हैं। उनके जीवन के बारे में जब मुझे कुछ अलग और नई कहानियां पता चलीं जो इससे पहले पर्दे पर नहीं दिखायी गयी हैं, तो उन  कहानियों में लिपटे उन ख़ूबसूरत संस्मरणों को मैंने बड़े दर्शक वर्ग के लिए लाने का फ़ैसला किया। 

    एमएक्स प्लेयर ने इसका टीज़र शेयर किया है, जिसमें साईं बाबा के किरदार की झलक दिखायी गयी है। इसके साथ लिखा है- सबका साथी, सबका सहायक... आ रहा है सबका साईं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    साईं बाबा की चमत्कारिक कहानियों को विभिन्न अंदाज़ में छोटे और बड़े पर्दे पर दिखाया जाता रहा है। हालांकि, पहली बार इसे वेब सीरीज़ की सूरत में लाया गया है। साईं बाबा- तेरे हज़ारों हाथ शीर्षक से स्टार प्लस पर साईं बाबा के जीवन को दिखाया गया था। यह टीवी सीरीज़ 2005 में प्रसारित हुई थी। इसका निर्माण रामायण बनाने वाले रामानंद सागर ने किया था। साईं बाबा का किरदार मुकुल नाग ने निभाया था।

    2017 में सोनी टीवी पर मेरे साईं- श्रद्धा और सबुरी नाम से धारावाहिक प्रसारित किया गया था। इस शो में तुषार दलवी और अबीर सूफ़ी ने साईं बाबा के किरदार निभाये थे। 1977 में मनोज कुमार ने शिरडी के साईं बाबा फ़िल्म की पटकथा लिखी थी, जिसका निर्देशन अशोक वी भूषण ने किया था। इस फ़िल्म में सुधीर दलवी ने ही साईं बाबा का रोल निभाया था, जबकि मनोज कुमार, हेमा मालिनी और राजेंद्र कुमार ने प्रमुख किरदार निभाये थे। इसके बाद भी साईं बाबा पर फ़िल्में बनती रही हैं।