Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली के साथ OTT पर देख सकते हैं ये जबरदस्त कॉमेडी सीरीज, कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:49 PM (IST)

    ओटीटी पर परिवार के साथ देखने लायक कई बेहतरीन कॉमेडी सीरीज (family comedy web series) मौजूद है। ये सीरीज हंसी से भरपूर हैं और इन्हें परिवार के सभी सदस्य साथ मिलकर देख सकते हैं। इन सीरीज को IMDB पर अच्छी रेटिंग भी मिली है। आइए इनकी पूरी लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं।

    Hero Image
    इन कॉमेडी फिल्मों का उठाए लुत्फ (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहरीन कॉमेडी सीरीज का जिक्र चलता है। इन दिनों लोगों को इस जॉनर की फिल्में ज्यादा पसंद आ रही हैं, लेकिन ओटीटी पर ऐसा कंटेंट बेहद कम है, जिसका लुत्फ आप परिवार के साथ उठा सकते हैं। आज कुछ ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर आसानी से देख सकते हैं और हंसी कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्मल पाठक की घर वापसी

    सोनी लिव की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में निर्मल पाठक की घर वापसी का नाम शामिल किया जाता है। इस कॉमेडी सीरीज को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    वैरी पारिवारिक 

    यूट्यूबर पर एक वैरी पारिवारिक सीरीज मौजूद है, जिसे खूब पसंद किया गया है। इसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। खास बात है कि इसके लिए आपको किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। रेटिंग की बात करें, तो आईएमडीबी पर इसे 8.6 की रेंकिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- The Trial Season 2: धोखेबाज पति के लिए काजोल फिर पहनेंगी काला कोट? OTT पर कब और कहां देखें द ट्रायल सीजन 2

    होम शांति

    पारिवारिक कहानी को दिखाने वाली सीरीज होम शांति को भी आप देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर यह सीरीज मौजूद है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है। अगर आपने इसे नहीं देखा है, तो इसे कभी भी घर बैठे देख सकते हैं।

    चाचा विधायक हैं हमारे

    जाकिर खान की बेहतरीन सीरीज चाचा विधायक हैं हमारे का लुत्फ भी परिवार के साथ उठाया जा सकता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इसे देखा जा सकता है। रेटिंग की बात करें, तो सीरीज को आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- 9 एपिसोड वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ने OTT पर मारी एंट्री, सत्ता संघर्ष की अनोखी कहानी