Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Diaries 2: दो साल बाद आ रहा सीजन 2, कोंकणा सेन शर्मा बोलीं- 'किरदार के जोन में लौटना बेहतरीन अनुभव'

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:20 PM (IST)

    Mumbai Diaries 2 कोंकणा सेन शर्मा सीरीज में डॉ. चित्रा दास के किरदार में हैं जो बॉम्बे जनरल अस्पताल में सोशल सर्विसेज विभाग की डायरेक्टर हैं। पहले सीजन में चित्रा को अपनी जिंदगी के तूफानों से जूझते हुए दिखाया गया था मगर दूसरे सीजन में वो असली तूफान से जूझते हुए दिखेंगी। मुंबई डायरीज 2 इसी हफ्ते रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    मुंबई डायरीज 2 में कोंकणा सेन शर्मा। फोटो- प्राइम वीडियो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो की मेडिकल ड्रामा वेब सीरीज मुंबई डायरीज का दूसरा सीजन शुक्रवार को रिलीज होने वाला है। करीब दो साल बाद सीरीज के निर्माता एक नई कहानी के साथ वापस आ रहे हैं। मुंबई डायरीज के इस सीजन की कहानी साल 2005 में मुंबई में आयी बाढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में डॉ. चित्रा दास बनीं कोंकणा सेन शर्मा का किरदार भावनात्मक रूप से एक कमजोर महिला का है, जो अपनी भीतर वैचारिक लड़ाई लड़ रही है। कोंकणा पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इस सीरीज को लेकर कोंकणा ने खुलासा किया है कि मुंबई डायरीज का सीजन 2 उनके करियर का अब तक का पहला सीक्वल होगा।

    यह भी पढ़ें: Khufiya On Netflix- 'मकबूल' से लेकर 'खुफिया' तक, तब्बू और निर्देशक विशाल भारद्वाज की जोड़ी रही है हिट

    सीजन 2 को लेकर क्या बोलीं कोंकणा?

    कोंकणा ने इस सीरीज के सीक्वल में काम करने पर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा-

    यह पहली बार है, जब मैं किसी शो के सीक्वल पर काम कर रही हूं, जो वास्तव में बहुत प्यारा है। यह घर वापसी जैसा है, खासकर तब जब आप कैरेक्टर को बना रहे हैं और नई शुरुआत भी नहीं कर रहे हैं। हमारे पास वापस लौटने के लिए कुछ था, इसलिए इसे शूट करने में भी बहुत मजा आया। ना केवल शो या किरदार के उस जोन में वापस आना, बल्कि आप उसमें गहराई तक जा रहे हैं, जो काफी बेहतरीन अनुभव था।

    यह है मुंबई डायरीज सीजन 2 की कास्ट

    कोंकणा के साथ मुंबई डायरीज सीजन 2 में मोहित रैना, श्रेया धनवंतरी, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे और मृण्मयी देशपांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। निखिल आडवाणी निर्देशित सीरीज का निर्माण मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है। 

    यह मुंबई के काल्पनिक बॉम्बे जनरल अस्पताल में सेट एक मेडिकल ड्रामा है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ किस तरह सुविधाओं की कमी के बावजूद मरीजों की जान बचाते हैं, शो में यह दिखाया जाका है। दूसरे सीजन में आठ एपिसोड्स हैं।

    मुंबई अटैक्स पर था पहला सीजन

    9 सितंबर 2021 को रिलीज हुए मुंबई डायरीज के पहले सीजन की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर आधारित थी। पहले सीजन के दौरान आतंकी हमलों की चपेट में अस्पताल भी आया था। 

    यह भी पढ़ें: Mumbai Diaries 26/11 Review: हिलने नहीं देगा मेडिकल ड्रामा का रोमांच, मोहित और कोंकणा की बेहतरीन अदाकारी