Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohammed Shami ने क्रिकेट बॉल छोड़ पकड़ी गोल्फ की गेंद, OTT शो को प्रमोट करते दिखे वर्ल्ड कप स्टार

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 03:35 PM (IST)

    Mohammed Shami plays Golf मिनी टीवी पर रिलीज हुए शो स्लम गोल्फ की कहानी अंडर डॉग की है जो बेहद गरीब परिवार से आता है मगर दुनिया के महंगे खेलों में शामिल गोल्फ का चैम्पियन बनना चाहता है। शो में मयूर मोरे और शरद केलकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। शरद मयूर के कोच के किरदार में हैं। शमी वीडियो में गोल्फ खेलते दिखते हैं।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। फोटो- स्क्रीनशॉट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भले ही वर्ल्ड कप ना जीत सकी हो, मगर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया। इंडियन टीम के स्टार गेंदबाज अब एक नये अवतार में अमेजन मिनीटीवी के प्रमोशनल वीडियो में नजर आये, जिसमें वो क्रिकेट की बॉल छोड़कर गोल्फ पर हाथ आजमा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शमी का गोल्फर अवतार मिनीटीवी की सीरीज स्लम गोल्फ को प्रमोट करने के लिए है। स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज हाल ही में रिलीज की गयी है। यह शो मुंबई के स्लम्स में रहने वाले पवन की कहानी दिखाता है, जो गरीबी और चुनौतियों के बावजूद प्रोफेशनल गोल्फर बनना चाहता है। यह विपरीत परिस्थितियों में अपने सपनों को पूरा करने की कहानी है, जिसे सभी किरदारों ने पर्दे पर बखूबी निभाया है।

    गोल्फ खेलते नजर आए क्रिकेटर मोहम्मद शमी

    शमी इस वीडियो में गोल्फ बॉल और स्टिक की डिमांड करते हैं। फिर जब शमी से पूछा जाता है कि क्या क्रिकेट के बाद नया स्पोर्ट शुरू कर दिया है?”, इस पर मोहम्मद शमी कहते हैं, 'स्लम गोल्फ देखा है? पवन नागरे को देख कर तेरे को भी गोल्फ का चस्का चढ़ जाएगा। शमी आगे कहते हैं, “अंडरडॉग है लड़का प्रो गोल्फर तो बनकर ही रहेगा”।

    यह भी पढ़ें: OTT Releases- इस हफ्ते ओटीटी पर Suhana Khan का डेब्यू, रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

    यह है शो की कास्ट

    स्लम गोल्फ सीरीज मे पवन नागरे के किरदार में मयूर मोरे के साथ शरद केलकर और अर्जन सिंह औजला मुख्य किरदारों में है। सीरीज का निर्माण टेम्पल बेल्स और डायरेक्शन सुजय डहाके ने किया है।

    स्लम गोल्फ सीरीज कैसे देखें?

    अमेजन मिनी टीवी पर यह शो फ्री में देखा जा सकता है। इसके लिए आपको अमेजन की शॉपिंग ऐप पर जाने के बाद मेन्यु बार में मिनी टीवी के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दर्शक मिनीटीवी पर फ्री में कंटेंट देख सकते है।

    मिनी टीवी पर इसके अलावा आप हंटर, सिक्सर, हाफ सीए, फिजिक्सवाला, बदतमीज दिल, द हॉन्टिंग, रफ्ता रफ्ता, लव हाइवे शो, द एडवेंचर ऑफ लियो, केस तो बनता है और इश्क एक्सप्रेस जैसी कई बेहतरीन सीरीज देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Killers Of The Flower Moon: इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आज से देख सकते हैं Leonardo DiCaprio की फिल्म