गांव की गलियों में छुपी राजनीति! 8.5 IMDb रेटिंग वाली सीरीज में देखिए शहर वाले की जबरदस्त टक्कर
ग्रामीण परिवेश पर आधारित एक नई सीरीज ओटीटी पर आते ही छा गई है जिसे आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग मिली है। इश्वाक सिंह ने राघव शर्मा का किरदार निभाया है जो शहर छोड़कर गांव में बसने का फैसला करता है। यह सीरीज गांव की कहानी किसानों पर कर्ज और सामाजिक मुद्दों को गहराई से दिखाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत वेब सीरीज के बाद ओटीटी लवर्स के बीच ग्रामीण परिवेश पर बनी सीरीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है। दुपहिया और ग्राम चिकित्सालय के बाद अब दर्शक इस तरह की अन्य सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में पंचायत का सीजन 4 रिलीज हुआ था और इसे देखने के बाद से ही लोगों ने सीजन 5 से जुड़े अपडेट पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इस बीच एक नई सीरीज चर्चा में आ गई है, जो गांव अनछुए पहलुओं को दिखाती हैं।
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसमें इश्वाक सिंह ने लीड रोल निभाया है। बता दें कि ओटीटी की दुनिया में उन्हें पाताल लोक जैसी सीरीज के लिए जाना जाता है। खैर, अब उनकी नई वेब सीरीज का जिक्र चल रहा है, जिसमें उनके काम को खूब सराहा जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आईएमडीबी पर मिली है सीरीज को इतनी रेटिंग
'मिट्टी- एक नई पहचान' (Mitti Ek Nayi Pehchaan) सीरीज ओटीटी पर आते ही छा गई है। आईएमडीबी पर इसे 8.5 की रेटिंग मिली है। बता दें कि आमतौर पर हिट सीरीज को ही इतनी ज्यादा रेटिंग मिलती है। 11 जुलाई को ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही सीरीज की चर्चा होने लगी है। इश्वाक सिंह ने लीड रोल के साथ लाइमलाइट चुराने का काम किया है। ग्रामीण परिवेश पर आधारित इस सीरीज में गांव की कहानी और वहां के मुद्दों को दिखाया गया है। किसान के ऊपर कर्ज का बोझ और सामाजिक मुद्दे पर यह सीरीज गहरी चोट करती है।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Mitti सीरीज में किसान बनने के लिए Ishwak Singh कैसी की तैयारी? एक्टर ने बताई इनसाइड स्टोरी
मिट्टी सीरीज की कहानी क्या है?
इश्वाक सिंह के किरदार की बात करें, तो उन्होंने राघव शर्मा की भूमिका निभाई है, जो एक पीआर कंपनी में विज्ञापन लिखने का काम करता है। सफल करियर होने के बाद भी वह सभी चीजें छोड़कर अपने गांव जाता है और वहीं रहने का मन बना लेता है।
Photo Credit- IMDb
'मिट्टी- एक नई पहचान' सीरीज की कहानी की शुरुआत इश्वाक सिंह के रोल से होती है। दरअसल, कंपनी में उनके काम को खूब सराहा जाता है। इस बीच उसे बड़ा झटका लगता है, जब पिता जी का फोन घर से आता है और पता चलता है कि उसके दादा जी का निधन हो गया है। फिर कहानी में ट्विस्ट आता है और इश्वाक सीरीज में अपने गांव की रहने का फैसला लेते हैं। इससे आगे की कहानी पूरी तरह से गांव की झलक दिखाती है। इसके लिए आपको खुद सीरीज देखनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।