Mitti सीरीज में किसान बनने के लिए Ishwak Singh कैसी की तैयारी? एक्टर ने बताई इनसाइड स्टोरी
अभिनेता इश्वाक सिंह ने वेब सीरीज मिट्टी एक नई पहचान में कृषक की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि थिएटर के दिनों में उन्हें गांवों में परफॉर्म करने का अवसर मिला था। शूटिंग के दौरान गांव की हरियाली और शांति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। कई बार पात्रों की वजह से कलाकारों को कुछ चीजें करीब से जानने-समझने का मौका मिलता है। ऐसा ही कुछ रहा अभिनेता इश्वाक सिंह के साथ। वेब सीरीज रॉकेट ब्वायज में विज्ञानी की भूमिका निभाने के बाद अब उन्होंने अमेजन एमएक्स प्लेयर पर प्रदर्शित वेब सीरीज मिट्टी एक नई पहचान में कृषक की भूमिका निभाई है।
गांव को लेकर बोले इश्वाक
गांव से जुड़ाव को लेकर इश्वाक बताते हैं, ‘जब मैं थिएटर ग्रुप में था, तो हमें कई बार गांव और छोटे शहरों में जाकर परफार्म करने मौका मिलता था। उसकी कुछ यादें थीं, एक बार परिवार के साथ भी किसी गांव में जाने का मौका मिला था। हालांकि गांव और खेती से कोई सीधा जुड़ाव नहीं रहा। मेरे दादा जी पंजाब के गुरदासपुर से थे, अब वहां पर स्वजन नहीं रहते हैं।
यह भी पढ़ें- Pataal Lok 2 खत्म करते ही ओटीटी पर निपटा लें Jaideep Ahlawat की ये सीरीज और फिल्में, वीकेंड बन जाएगा खास
मुझे ग्रामीण जीवन का अनुभव चाहिए था, जो इस शो के माध्यम से मुझे मिला। शूटिंग के दौरान जब हम छत पर जाकर गांव की हरियाली, खूबसूरती और शांति देखते थे, वो दृश्य मेरे लिए दिल को छू लेने वाला होता था। मेरा पात्र आधुनिक खेती करके ऋण के पैसे अदा करता है। उन्नत कृषि से सपनों को पूरा कर सकते हैं, यह विचार एक नई उम्मीद उत्पन्न करता है।’
इश्वाक की एजुकेशन
इश्वाक बताते हैं, ‘मैंने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है। जब मन में कलाकार बनने का खयाल आया तो स्वयं से ही सवाल किया कि ये कितना उचित रहेगा? घर में यह बताना कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं, ये भी एक बड़ा कदम था, पर मन को मजबूत किया। अपने सपनों के लिए ऐसा करना पहली शर्त है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हर कदम पर ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जब लोग कहते हैं कि आपसे नहीं हो पाएगा, पर आत्मविश्वास हो तो कोई चुनौती बड़ी नहीं होती।’
मालूम हो कि बतौर कलाकार अब इश्वाक सिंह वेब सीरीज मिट्टी एक नई पहचान में देखा गया है, जिसे 11 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।