Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3 Release Date: 'रधिया' ने खोल दी 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट की पोल, जून की इस तारीख को मचेगा 'भौकाल'

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:35 PM (IST)

    Mirzapur Season 3 Release Date ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की पेशकश मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंचायत 3 के बाद अब हर किसी की नजर इस पर टिकी हुई हैं कि आखिर कब पंकज त्रिपाठी और अली फजल (Ali Fazal) की ये सीरीज रिलीज होगी। अब मिर्जापुर की रधिया ने इस मामले पर हिंट दे दिया है।

    Hero Image
    मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट पर आया अपडेट (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेब सीरीज मिर्जापुर का क्रेज काफी ज्यादा है। पंचायत 3 की रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की इस पेशकश के लिए दर्शकों के सब्र का बांधता टूटता हुआ नजर आ रहा है और हर कोई मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की रिलीज डेट का इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लगता है कि मिर्जापुर 3 को देखने के लिए फैंस को अधिक दिनों तक नहीं रुकना पडे़गा। क्योंकि अब मिर्जापुर की रधिया यानी एक्ट्रेस प्रशन्ना शर्मा ने रिलीज डेट (Mirzapur 3 Release Date) को लेकर पोल खोल दी है, जिसे जानकर सिने प्रेमियों की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है। 

    जून में मिर्जापुर में मचेगा भौकाल

    बीते दिनों से देखा जा रहा है कि मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर लगातार हिंट दिए जा रहे हैं। इस बीच अब शनिवार को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें रधिया से मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर सवाल पूछा जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- 'मंजू देवी' के बाद अब लगेगी 'कालीन भैया' की महफिल, 'पंचायत 3' में छिपा है Mirzapur 3 का क्लू, आपको मिला?

    इस पर वह कहती हैं- इस 23 को, भाभी अपने लिए 3 ड्रेस और हमारे लिए 2 सूट सिलवाई हैं। इसी 23 तारीख को उनकी रिश्तेदारी में शादी है और बाहुबली का फंक्शन है तो भौकाल होना बनता है। यानी रधिया के इस वीडियो से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर 23 जून को बड़ा अपडेट मिल सकता है। 

    हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि 23 जून को ही मिर्जापुर 3 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन इस अनाउंसमेंट के बाद यकीनन तौर पर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ने वाली हैं। 

    मिर्जापुर 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया

    मिर्जापुर के आने वाले सीजन में इस बार आपको मुन्ना भैया यानी एक्टर दिव्येंदु शर्मा की झलक देखने को नहीं मिलेगा। कुछ समय पहले उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'पंचायत 3' के बाद Prime Video पर अब इन सीरीज के सीक्वल्स का इंतजार, 'मिर्जापुर' से 'पाताल लोक' तक शामिल