Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 2 Cast: मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न में इन तीन नए एक्टर्स की होगी एंट्री, पहले वेब वर्ल्ड में कर चुके हैं कमाल

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2020 03:56 PM (IST)

    Mirzapur 2 Cast अमेज़न प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में तीन नए एक्टर्स की एंट्री होनी वाली होती है। आइए जानते हैं...

    Mirzapur 2 Cast: मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न में इन तीन नए एक्टर्स की होगी एंट्री, पहले वेब वर्ल्ड में कर चुके हैं कमाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 2 Cast: एक लंबे इंतज़ार के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट के बारे में घोषणा कर दी है। 23 अक्टूबर को मिर्ज़ापुर 2 स्ट्रीम होने वाली है। पहले सीज़न के किरदारों और एक्टरों ने खू़ब चर्चा बटोरी। पंकज त्रिपाठी (कालीन भइया), अली फज़ल (गड्डू पंडित), विक्रांत मेसी (बब्लू पंडित) और दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना भइया) समेत कई किरदारों के अपने फैंस हैं। इस बार फैंस के लिए कुछ नए धमाके भी देखने को मिल सकते हैं। जैसे कुछ नए एक्टर्स की एंट्री भी होने वाली है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. विजय वर्मा- पिछले कुछ समय में विजय वर्मा ने काफी नाम कमाया है। इसकी शुरुआत रणवीर सिंह स्टारर गली ब्वॉय के साथ शुरू हुई है। इसके बाद वह नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फ़िल्म घोस्ट स्टोरीज़ में नज़र आए। इसमें उन्होंने जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया है। हाल ही में वह तिग्मांशु धूलिया की फ़िल्म यारा में भी विजय नज़र आए थे। इसके अलावा वह ए सूटेबल व्बॉय में नज़र आने वाले हैं। 

    2.प्रियांशु पेनयुली- मिर्ज़ापुर 2 में दूसरी नई एंट्री प्रियांशु पेनयुली का होने वाला है। प्रियांशु हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की एक्शन फ़िल्म एक्सट्रैक्शन का हिस्सा बने। इसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह भावेशजोशी सुपर हीरो, और दो एक तीन में नज़र आ चुके हैं। 

    3. ईशा तलवार- आर्टिकल 15 फेम ईशा तलवार भी मिर्ज़ापुर फ्रैंचाइज़ी  का हिस्सा बनने वाली हैं। ईशा ने आर्टिकल 15 में अदिति रंजन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फ़िल्म कामयाब भी नज़र आई थी। अब देखना है कि वह अपने मिर्ज़ापुर में किस किरदार में नज़र आती हैं।

    मिर्ज़ापुर 2 की पूरी कास्ट 

    मिर्जापुर 2 की पूरी कास्ट की बात करें, तो नई एंट्री में ईशा, विजय और प्रियांशु देखने वाले हैं। वहीं, पुरानी कास्ट से पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्यांन्दु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे एक्टर वापसी कर रहे हैं। फैंस विक्रांत मेसी और श्रेया पिलगावंकर को मिस करेंगे। 

    इसे भी पढ़िए- Mirzapur 2 Release Date: ख़त्म हुआ इंतज़ार, इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी 'मिर्ज़ापुर 2'

    Photo Credit- Vijay Varma/Priyanshu Painyuli/Isha Talwar Instagram