Materialists OTT Release: कब और कहां स्ट्रीम होगी Dacota Johnson और क्रिस इवांस की रोमांटिक ड्रामा
Materialists OTT Release मटेरियलिस्ट्स एक रोमांटिक ड्रामा है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म में क्रिस इवांस पेड्रो पास्कल और डकोटा जॉनसन मुख्य भूमिकाओं में हैं। सेलीन सॉन्ग निर्देशित यह फिल्म न्यूयॉर्क शहर में प्यार ड्रामा सपने और पैसों की कहानी की कहानी बयां करती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार आखिरकार खत्म हुआ क्योंकि क्रिस इवांस, पेड्रो पास्कल और डकोटा जॉनसन स्टारर रोमांटिक ड्रामा मटेरियलिस्ट्स भारत में ऑफिशियली ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। लेकिन इसमें एक नया मोड़ है, जहां यह फिल्म पहले अमेजन प्राइम वीडियो स्टोर पर पेड रेंटल के रूप में उपलब्ध थी, वहीं अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।
थिएटर में फिल्म ने मचाया था धमाल
पास्ट लाइव्स फिल्म की प्रोड्यूसर सेलीन सॉन्ग द्वारा निर्देशित और लिखित, मटेरियलिस्ट्स मॉडर्न न्यूयॉर्क में प्यार, सपनों और पैसों की इमोशनल जर्नी है। यह फिल्म जून 2025 में थिएटर में रिलीज हुई थी। जिसे काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला था। 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मामूली बजट से बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई की। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज के लिए तैयार है। जिन दर्शकों ने इसे थिएटर्स में नहीं देखा या इसे किराए पर नहीं देखना चाहते थे, उनके पास इसे देखने का एक आसान और किफायती तरीका है।
फिल्म क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Chris Martin का इशारा, Dakota Johnson की फिल्म का किया जिक्र
क्या है Materialists की कहानी?
कहानी लूसी मेसन (डकोटा जॉनसन) की है जो एक एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाती और मैचमेकर बन जाती है। वह ठान लेती है कि जब उसका पार्टनर अमीर नहीं होगा वह शादी नहीं करेंगी। उसने अपने एक्स जॉन (क्रिस इवांस) जो स्ट्रगलिंग एक्टर है को भी आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ दिया था। अब लूसी उस जिंदगी के उस मोड़ पर आ जाती है जहां वह सोचने पर मजबूर हो जाती है कि रिश्ते में ज्यादा मायने क्या रखता है प्यार या लग्जरी।
फिल्म क्रेडिट- सोशल मीडिया
कब और कहां देखें फिल्म ?
मैटेरियलिस्ट 13 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी। इस फिल्म में क्रिस इवांस, पेड्रो पास्कल और डकोटा जॉनसन लीड रोल में हैं। सेलीन सॉन्ग ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।