Master Chef Tamil-Telugu: सोनी लिव पर पहली बार टेलीकास्ट होंगे मास्टर शेफ इंडिया के तेलुगु और तमिल वर्जन
Master Chef Tamil-Telugu मास्टर शेफ की शुरुआत स्टारप्लस पर हुई थी और अक्षय कुमार इसके होस्ट थे। इसके शुरुआती सीजनों में अक्षय कुमार भी जज के रूप में शामिल थे। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के शो का भारतीय रूपांतरण है। अब इसके एपिसोड्स सोनी लिव पर देखे जा सकते हैं। यह पहली बार है कि तमिल और तेलुगु संस्करण भी सोनी लिव पर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मास्टरशेफ इंडिया एक कुकिंग गेम शो फ्रेंचाइजी है, जो ऑस्ट्रेलियाई शो मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया पर आधारित है। यह मूल रूप से हिंदी भाषा में शुरू किया गया था और इसे तमिल और तेलुगु सहित इंडियन सब-कॉन्टिनेंट में बोली जाने वाली तीन भाषाओं तक बढ़ाया गया है।
मास्टर शेफ का हिंदी में लेटेस्ट सीजन सोनी लव पर उपलब्ध है। हाल ही में हुए मास्टरशेफ इंडिया 7 का खिताब असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने अपने नाम किया था। शो में नयन ज्योति सैकिया ने एक से बढ़कर एक डिश बनाईं और अपने चाहने वालों का दिल जीता।
मास्टरशेफ इंडिया: तेलुगु-तमिल (जजिंग पैनल)
तमिल शो के जजों में शेफ कौशिक शंकर, शेफ श्रिया अदका और शेफ राकेश रघुनाथन शामिल हैं, जबकि तेलुगु जजिंग पैनल में शेफ संजय थुम्मा, शेफ निकिता उमेश और शेफ चलपति राव नजर आएंगे। बता दें, पहले तमिल और तेलुगु के एपिसोड्स सन एनएक्सटी पर उपलब्ध होते थे, लेकिन मास्टरशेफ इंडिया: तेलुगु-तमिल को पहली बार सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: OTT पर मौजूद हैं National Award 2023 जीतने वाली फिल्में, अब तक नहीं देखीं तो इस वीकेंड वॉचलिस्ट में करें शामिल
कब शुरू हुआ मास्टर शेफ इंडिया?
मास्टरशेफ इंडिया का पहला सीजन स्टारप्लस पर प्रसारित किया गया था और इसकी होस्टिंग अक्षय कुमार, कुणाल कपूर और अजय चोपड़ा ने की थी। यह छह सीजन तक जारी रहा। विकास खन्ना, संजीव कपूर, शेफ जॉली, रणवीर बरार, जोरावर कालरा, विनीत भाटिया और गरिमा अरोड़ा ने भी मास्टरशेफ इंडिया- हिंदी के विभिन्न सीजनों में जज के रूप में भाग लिया।
2021 की शुरुआत में शो का विस्तार सन टीवी नेटवर्क के माध्यम से तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में हुआ था। अब सोनी लिव पर मास्टरशेफ के सीजन 8 टेलीकास्ट हो गये हैंं, जिनमें शो के ऑडिशन देखने को मिल रहे हैं।
नयन ज्योति बने मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर
मास्टरशेफ इंडिया 7 के विनर की बात करें तो यह पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस सीजन की ट्रॉफी असम के नयन ज्योति सैकिया ही लेकर जाएंगे।
कॉम्पिटीशन के दौरान नयन ज्योति सैकिया ने शानदार खाना बनाकर जजेज का दिल जीत ही लिया। नयन ज्योति सैकिया मास्टरशेफ इंडिया 7 की ट्रॉफी के साथ, एक शेफ की जैकेट और 25 लाख रुपये की बड़ी रकम अपने साथ घर लेकर गए थे। बता दें, मास्टर शेफ इंडिया के सीजन 1 से लेकर अभी तक के सभी सीजन का विनिंग प्राइज 25 लाख रुपये ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।