Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Movies And Web Series: अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में हॉररऔर थ्रिल का जबरदस्त तड़का, पढ़िए पूरी लिस्ट

    OTT Movies And Web Series इस हफ्ते आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह अभिनीत सीरीज काला पानी सबसे बड़ी हाइलाइट है। वहीं परमानेंट रूममेट्स का भी तीसरा सीजन भी आ रहा है। इसके अलावा अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में कई थ्रिलर सीरीज आ रही हैं। फिल्मों के मामले में यह हफ्ता कुछ हल्का रहेगा। कुछ डॉक्युमेंट्री भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही हैं। इनमें से

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 16 Oct 2023 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर इस हफ्ते दिलचस्प सीरीज आ रही हैं। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर के इस वीक में ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें आपको थ्रिल, सस्पेंस, कॉमेडी और ड्रामा से भरी हुई धमाकेदार कहानियां देखने को मिलेंगी। वहीं, कुछ रियलिटी शोज और डॉक्युमेंट्री भी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Web Series This Week 

    वंस अपॉन अ स्टूडियो (Once Upon A Studio)

    रिलीज डेट: 16 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार 

    यह डिज्नी के 100 साल पूरे होने पर जारी की गयी डॉक्युमेंट्री है। 

    मास्टरशेफ सीजन 8

    रिलीज डेट: 16 अक्टूबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

    मास्टरशेफ इंडिया सबसे लोकप्रिय कुकिंग रियलिटी शोज में से एक है। पूरे देश भर से लोग इस शो में भाग लेते हैं और अपनी खाना पकाने की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ इस बार शेफ पूजा ढींगरा जज के रूप में नजर आएंगी।

    आई वोक अप अ वैम्पायर (I Woke Up a Vampire)

    रिलीज डेट: 17 अक्टूबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    हैलोवीन के समय पर यह कॉमेडी फंतासी सीरीज वैम्पायर्स की कहानियों को दिखाएगी। आई वोक अप ए वैम्पायर को जो टॉमी लिंच द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है। शो में कैलीन एंजेलिक चांग ने कार्मी हेनले की मुख्य भूमिका निभाई है।

    मैंशन 24

    रिलीज डेट: 17 अक्टूबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    मैंशन 24 ओमकार द्वारा निर्देशित एक तेलुगु हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है। इस में सत्य राज, अविका गोर ,बिंदू माधवी और अर्चना जोइस जैसे कलाकारो ने मुख्य भूमिका निभाई है। सीरीज की कहानी अपने पिता की तलाश कर रही एक युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है।

    यह भी पढ़ें: Master Peace Web Series Trailer- नित्या मेनन की सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें- कब और कहां देख सकते हैं शो?

    द डेविल ऑन ट्रायल (The Devil on Trial)

    रिलीज डेट: 17 अक्टूबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    क्रिस्टोफर होल्ट निर्देशित यह डॉक्युमेंट्री संयुक्त राज्य अमेरिका में 80 के दशक में हुई दिल दहला देने वाली हत्या के मुकदमे को दिखाती है, जिसमें 'राक्षसी कब्जे' को आधिकारिक तौर पर बचाव के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

    काला पानी

    रिलीज डेट: 18 अक्टूबर, 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर की सर्वाइवल ड्रामा सीरीज काला पानी इसी हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस सीरीज में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक रहस्यमयी बीमारी के फैल जाने की कहानी है। बीमारी फैलने के बाद उसका इलाज ढूंढने की कोशिशों को सीरीज में दिखाया जाएगा।

    परमानेंट रूममेट्स सीजन 3

    रिलीज डेट: 18 अक्टूबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    इस वीक टीवीएफ की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा सीरीज परमानेंट रूममेट्स का तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। दर्शकों ने इस सीरीज के पहले दोनो सीजन को काफी पसंद किया था। इस सीरीज में एक बार फिर से सुमित व्यास और निधि सिंह के किरदार में मिकेश और तान्या की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिलेगी।

    बॉडीज (Bodies)

    रिलीज डेट: 19 अक्टूबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    यह सीरीज साइंस फ्रिक्शन और जासूसी की कहानी पर बनी हुई है। बॉडीज शो में टाइम-ट्रैवलिंग के साथ मर्डर मिस्ट्री और पीरियड ड्रामा भी देखने को मिलेगा। यह हाई ड्रामा स्पेंसर सीरीज डीन ऑर्म्सटन के ग्राफिक उपन्यास पर आधारित है।

    दूना

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस कोरियन सीरीज का निर्देशन ली जियोंग ह्यो ने किया है, जो क्रैश लैंडिंग ऑन यू, बुक और लाइफ ऑन मार्स जैसे शोज के लिए लोकप्रिय हैं। यह ड्रामा ली वोन जून नाम के एक कॉलेज छात्र के ऊपर है जिसे अपने पड़ोसी ली डू ना से प्यार हो जाता है।

    क्रीचर

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    क्रीचर हॉरर वेब सीरीज है, जिसमें एक साहसी यंग मेडिकल स्टूडेंट जिया की कहानी है। जिया एक अच्छी डॉक्टर बनना चाहती है। इस सीरीज में टैनेर अल्मेज, एंगिन बेनली, सिफानूर गुल, बुलेंट सक्राक, सेमा सेरेकबासी और डेव्रिम याकुत जैसे कलाकार हैं।

    एलीट सीजन 8

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    एलीट नेटफ्लिक्स के सबसे फेमस स्पेनिश ड्रामा में से एक है। इस सीजन में कई बदलाव किए गए है, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    अपलोड सीजन 3

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह एक साइंस-फिक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का मल्टी कैटेगरी शो है, जिसके पहले दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज की कहानी नाथन के किरदार के जीवन पर आधारित है, जिसकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो जाती है।

    यह भी पढ़ें: Aspirants 2- नए सीजन में होगी नई कहानी, 'एस्पिरेंट्स 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

    OTT Movies This Week

    द वांडरिंग अर्थ

    रिलीज डेट: 18 अक्टूबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

    यह डिस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म है, जो पृथ्वी पर मानव जाति की कहानी को दिखाती है। वैज्ञानिक विशाल इंजन बनाते हैं और पृथ्वी को एक नए सौर मंडल में ले जाते हैं।

    क्रिप्टो बॉय (Crypto Boy)

    रिलीज डेट: 19 अक्टूबर 2023

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

    इस फिल्म को शैडी एल-हमस ने डायरेक्ट किया है। क्रिप्टो बॉय फिल्म एक युवा डिलीवरी बॉय की कहानी को दिखाती है, जो अपने बेहतर भविष्य का सपना देखता है।

    वेरवुल्फ बाइ नाइट इन कलर

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    मैगी मूर (Maggie Moore)

    रिलीज डेट: 20 अक्टूबर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

    यह एक मर्डर मिस्ट्री है। एक ही नाम के दो शव मिलने से पुलिस चीफ सैंडर्स हैरान रह जाता है। इसके पीछे का सच जानने के क्रम में वो रीटा से मिलता और उससे प्यार करने लगता है।