Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OTT वर्ल्ड में Mask TV ने जमाई धाक, 2 सालों में 450 से ज्यादा फिल्में रिलीज करने का बनाया रिकॉर्ड

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:31 PM (IST)

    ओटीटी की दुनिया पर ढेर सारा कंटेंट मौजूद है। क्राइम से लेकर कॉमेडी और थ्रिलर कंटेंट तक हर तरह के शो लोगों के मनोरंजन के लिए मौजूद रहते हैं। लेकिन इन स ...और पढ़ें

    ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी को मिली अलग पहचान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म दो साल पूरे कर चुका है। इस दौरान उसने दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष पहचान बनाई है। एक तरफ जहां ओटीटी पर आपको हर तरीके का कंटेंट बिना किसी फिल्टर के देखने को मिल जाता है। वहीं मास्क टीवी को साफ और सुथरे कंटेंट कंटेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जाता है। यह आज न केवल मनोरंजन बल्कि समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को भी प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई तरीके का कंटेंट है मौजूद

    जब दिसंबर 2022 में मास्क टीवी ने अपने कदम पहली बार डिजिटल दुनिया में रखे थे, तब यह मिशन 70 और प्रोजेक्ट एंजेल्स जैसी दमदार प्रोडक्शंस के साथ आया था। उसके बाद डबल शेड्स, द ओल्ड,लेडी, प्रथा, रामनामी समुदाय, लीच,ओए लक्की ओए, आजमगढ़ जैसी फिल्मों और शोज के जरिए नाम कमाया। साउथ सिनेमा के स्टार्स मामूटी, पृथ्वीराज सुकुमारन और बॉलीवुड के कई स्टार्स की फिल्में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा और शोज मिलाकर मास्क टीवी की लाइब्रेरी में लगभग 450 कंटेंट हैं।

    यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज होते ही छाया रियल लाइफ एक्सपीरियंस पर आधारित 'कोड ब्लू', जुबिन नौटियाल की आवाज का चला दर्शकों पर जादू

    दर्शकों को दिया अलग तरह का अनुभव

    जब से मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफार्म की शुरुआत हुई है। तब इस ओटीटी प्लेटफार्म ने नए और ताजगी से भरे शानदार अनुभव दर्शकों तक पहुंचाया है। आजमगढ़ फिल्म और सीरीज की स्ट्रीमिंग से पहले हुई कंट्रोवर्सी ने पंकज त्रिपाठी के प्रशंसकों को काफी आकर्षित किया। इस वजह से कानूनी लड़ाई तक की नौबत आ गई थी। बावजूद इसके आजमगढ़ की स्ट्रीमिंग हुई और इस अनोखे अनुभव से यूजर्स रोमांच से भर गए।

    इतना ही नहीं, हिंदुत्व जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म हिंदुत्व को स्ट्रीम करने का साहस इस ओटीटी प्लेटफार्म ने दिखाया। वहीं जब ये फिल्म थियेटर में रिलीज हुई थी तब कुछ कट्टरपंथियों ने थिएटर्स जलाने की धमकी दी थी। बुरहान जैसी फिल्म और सीरीज की शूटिंग के समय बवाल मच गया था।

    क्यों अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से है अलग

    मास्क टीवी की खास बात यह है कि यहां आपको सिर्फ पारंपरिक मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक गहरी सोच, समाज के गंभीर मुद्दों और देश की संवेदनशील विषयों पर आधारित शोज और फिल्में भी देखने को मिलती हैं। यहां की वेब सीरीज और मूवीज न केवल आपको एक नया अनुभव देती हैं, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर करती हैं। मास्क टीवी ने हमेशा सकारात्मक, सरल और प्रभावी नैरेटिव्स को अपनाया है, जो उसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से अलग करता है।

    समाज में जागरूकता लाना है प्रयास

    यह प्लेटफॉर्म केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है। समाज के विविध पहलुओं, जैसे लैंगिक समानता, पर्यावरण, राजनीति, और मानवाधिकार जैसे मुद्दों पर भी मास्क टीवी ने अपने कंटेंट को सकारात्मक दिशा में प्रस्तुत किया है। इसका उद्देश्य न सिर्फ दर्शकों को एक बेहतरीन शैडो वर्ल्ड में ले जाना है, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का भी है।

    यह भी पढ़ें: OTT पर उतरी दिमाग हिला देने वाली Manoj Bajpayee की क्राइम थ्रिलर Dispatch, एक्टर ने इंटीमेट सीन्स से उड़ाए होश