Maharani 4 Teaser: 'बिहार ही हमरा परिवार,' रानी भारती के किरदार में Huma Qureshi की वापसी, धांसू टीजर आउट
Maharani Season 4 अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फेमस पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज महारानी को फैंस ने काफी पसंद किया है। इस सीरीज में वह रानी भारती के किरदार में नजर आई हैं और एक नेत्री के रूप में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। अब महारानी सीजन 4 का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maharani Season 4 Teaser Released: बिहार की राजनीति पर लंबे अरसे से सिनेमा फिल्में और वेब सीरीज बनाता आ रहा है। लेकिन जिस तरह से एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज महारानी ने बिहार की सियासत के दंगल को ओटीटी पर दर्शाया है, वह काफी लोकप्रिय हुआ। अब रानी भारती के किरदार में एक बार फिर से हुमा वापसी करने के लिए तैयार हैं।
क्योंकि मेकर्स की तरफ से महारानी सीजन 4 (Maharani 4) का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर इस सीरीज के इस टीजर वीडियो पर डालते हैं।
सामने आया महारानी 4 का लेटेस्ट टीजर
महारानी वेब सीरीज का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। यही कारण है, जो इसके पिछले तीन सीजन सफल साबित हुए हैं। सीजन 4 को लेकर मेकर्स पहले ही अनाउंसमेंट कर चुके थे और महारानी 4 का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी की झलक देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Maharani 4: महारानी की कहानी है अभी भी बाकी, चौथे सीजन को लेकर हुमा कुरैशी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट
फोटो क्रेडिट- सोनी लिव
50 सेकंड के इस टीजर को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव से ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमें हुमा कुरैशी बिहार को अपना परिवार बताती हुईं नजर आ रही हैं। बिहार की पॉलिटिक्स में किस तरह से रानी भारती ने अपना वर्चस्व बनाया है और अब इसे आगे बढ़ाने के लिए उनको किन-किन चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा उसकी कहानी चौथे सीजन में देखने को मिलेगी।
कुल मिलाकर कहा जाए तो महारानी 4 पिछले तीन सीजन से काफी अधिक रोमांचक हो सकती है। निर्देशन पुनीत प्रकाश के निर्देशन में बनी इस सीरीज का लेटेस्ट टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं।
कब रिलीज होगा महारानी का चौथा सीजन
महारानी वेब सीरीज के चौथे सीजन के लेटेस्ट टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। गौर किया जाए महारानी 4 की रिलीज डेट की तरफ तो अभी मेकर्स की तरफ से इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ये माना जा रहा है कि अगले महीने में सोनी लिव (Sony Liv) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर महारानी सीजन 4 को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। जल्द ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।