Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharani 4: महारानी की कहानी है अभी भी बाकी, चौथे सीजन को लेकर हुमा कुरैशी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:58 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को वेब सीरीज महारानी (Maharani) से खास पहचान मिली। हालांकि बॉलीवुड में भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इस साल इसी सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ था। अब एक्ट्रेस ने इसके अपकमिंग चौथे सीजन की घोषणा करते हुए नया अपडेट शेयर किया है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने स्टोरी के बारे में क्या बताया है।

    Hero Image
    महारानी फिल्म के अपकमिंग सीजन का अपडेट आया सामने (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) बेबाक अंदाज में बात करने के लिए जानी जाती हैं। फिल्मी सफर की शुरुआत उन्होंने गैंग ऑफ वासेपुर से की थी। इसके बाद उन्होंने डेढ़ इश्किया, तरला और डबल एक्सल जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया। हालांकि, यह बात साफ है कि उन्हें महारानी जैसी सीरीज से पहचान मिली। एक्ट्रेस ने अब इसके नए सीजन को लेकर अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो बॉलीवुड से जुड़े हर विषय पर खुलकर बात करते नजर आते हैं। साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2024 की तुलना में ज्यादा सफल साबित रहा था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ओटीटी के फायदे, बॉलीवुड और महारानी के अगले सीरीज को लेकर खुलकर बात की।

    कहानियों को अलग तरीके से दिखाने की है जरूरत

    बॉलीवुड फिल्मों से लेकर ओटीटी सीरीज के जरिए हुमा कुरैशी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। फिल्मों की सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, एक फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर हम सभी को खुद के अंदर झांकना होगा। यह सोचने का समय आ गया है कि हम अपनी स्टोरी को अलग कैसे बना सकते हैं। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि दर्शक हमसे क्या उम्मीद रखते हैं।

    ये भी पढ़ें- Mithya season 2: इस OTT प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं 'मिथ्या 2', हुमा कुरैशी की ये थ्रिलर हिला देगी दिमाग

    महारानी 4 के सीजन को किया कंफर्म

    एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की कोई फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई। लेकिन उनकी सीरीज महारानी का सीजन 3 मार्च महीने में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और अब अभिनेत्री ने इसके चौथे सीजन का अपडेट दे दिया है। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि महारानी का सीजन 4 जल्द ही आने वाला है। इस सीरीज को लेकर हुमा ने कहा कि मैं महारानी से पहले और बाद में अपने करियर को आसानी से डिफाइन कर सकती हूं। ये मेरे करियर का वो अहम शो रहा है, जिसमें दर्शकों ने मेरी काबिलियत को देखा और उसकी तारीफ की।

    एक्ट्रेस ने गिनवाए ओटीटी के फायदे

    हुमा कुरैशी ने इस बारे में भी जानकारी दी कि आखिर वह ओटीटी पर ज्यादा काम क्यों कर रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ओटीटी एक बटन दबाते ही लोगों को एंटरटेनमेंट देता है और आज के समय में यह एक बड़ी बात है। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर ही एक्सपीरियंस किया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर ओटीटी भी अलग तरह के कंटेंट के लिए जाना जाता है। हालांकि, दोनों ही दर्शकों को अलग-अलग एक्सपीरियंस देते हैं। इस वजह से दोनों ही प्लेटफॉर्म आपस में मुकाबला नहीं कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी में ग्लैमरस पटाखा बन पहुंचीं Tamannah Bhatia, इन सितारों के लुक ने भी उड़ाए होश