Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mad Square on OTT: 3 दोस्त और उनकी अजब-गजब खुराफाती, बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद ओटीटी पर हंसाने आई फिल्म

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 01:47 PM (IST)

    Mad Square OTT Release सिनेमाघरों में रिलीज के एक महीने के अंदर फिल्म मैड स्क्वायर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। कॉमेडी और एक्शन से भरी फिल्म 2023 में आई मूवी मैड की सीक्वल है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। अब फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। जानिए इसे कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    मैड स्क्वायर ओटीटी पर हुई रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है। हाल ही में, एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जो एक्शन और कॉमेडी से भरी है। अभी पूरे एक महीने भी नहीं हुए हैं, यह फिल्म बड़े पर्दे से हटकर सीधे ओटीटी पर उतर आई है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म जितने दिन थिएटर्स में रही, दमदार कमाई की। हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो मैड स्क्वायर (Mad Square) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म मैड स्क्वायर 2023 में आई फिल्म मैड (Mad) की सीक्वल है। तीन साल पहले आई फिल्म मैड को बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसी लिहाज से दो साल बाद फिल्म का सीक्वल आया जिसने दर्शकों के दिलों पर फिर से छाप छोड़ी।

    बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

    कल्याण शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म मैड स्क्वायर को दर्शक और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। फिल्म ने दुनियाभर में 70 करोड़ रुपये से ऊपर कलेक्शन किया है। कम बजट में बनी फिल्म ने करीब 49 करोड़ रुपये सिर्फ भारत में कमाया था। तेलुगु सिनेमा की फिल्म ने सिनेमाघरों में ठीक-ठाक कलेक्शन करने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे दी है।

    यह भी पढ़ें- Wednesday 2 Teaser: कटे हाथ और जादुई शक्ति वाली सनकी लड़की फिर दिखाएगी कमाल, ओटीटी पर कब रिलीज होगी वेडनेसडे 2

    ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म

    मैड स्क्वायर सिनेमाघरों में रिलीज के 27 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। हाल ही में, मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "जब दोस्ती अराजकता से मिलती है, तो यह मैड स्क्वायर होता है।" यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। आप इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    क्या है फिल्म की कहानी?

    तीन कॉलेज के दोस्त कैम्पस लाइफ में आगे बढ़ते हैं और उनकी जिंदगी ट्विस्ट एंड टर्न से भर जाती है। तीनों एक प्रॉब्लम में फंस जाते हैं और तीनों में से एक को जेल हो जाती है। फिल्म में राम नितिन, नरने निथिन, संगीत शुभम और प्रियंका जवलकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Heads of State OTT Release: खत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी Priyanka Chopra की हेड ऑफ स्टेट