Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lights, Camera, Lies में एक्शन पॉवर हाउस बनकर उभरे Achintya, Pyaar Ka Punchnama 2 की इस एक्ट्रेस संग आए नजर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    फैंस को काफी समय से हाई-एक्शनर और मच अवेटेड फिल्म लाइट्स कैमरा लाइज (Lights Camera Lies) का इंतजार था। फिल्म आखिरकार 1 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आचिन्त्य राजावत और करिश्मा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी दिनेश सुदर्शन सोई ने लिखी है। इसके बाद से अचिंत्य को इंडस्ट्री में एक फ्रेश फेस की तरह देखा जा रहा है।

    Hero Image
    'लाइट्स, कैमरा, लाइज' का मूवी रिव्यू (फोटो-जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आचिन्त्य राजावत (Achintya Rajawat) की मुख्य भूमिका वाली शॉर्ट फिल्म 'लाइट्स, कैमरा, लाइज' (Lights, Camera, Lies) अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। दिनेश सुदर्शन सोई द्वारा निर्देशित और निर्मित यह फिल्म एक शॉर्ट फिल्म की दुनिया में अपनी कहानी और शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ में नजर आएंगी करिश्मा शर्मा

    करिश्मा शर्मा के साथ अभिनय करते हुए, आचिंत्य ने आदि की भूमिका निभाई है, जो एक ऐसा किरदार है जो गहन भावनात्मक गहराई और हाई-ऑक्टेन मार्शल आर्ट्स में माहिर है। उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन और दमदार एक्टिंग उन्हें इंडस्ट्री में एक फ्रेश चेहरे की तरह पेश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली

    कई ब्रांड्स के लिए कर चुके हैं विज्ञापन

    एक्टिंग में आने से पहले आचिन्त्य मॉडलिंग की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम थे। उन्होंने रेमंड्स, नाइकी, मान्यवर, स्केचर्स और प्यूमा जैसे शीर्ष ब्रांडों के लिए एड्स किए हैं। वह ओशन वॉटर और प्ले रम्मी के लिए टेलीविजन विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं। इसके अलावा नशा और एटीट्यूड जैसे म्यूजिक वीडियो से उनके दमदार स्क्रीन प्रीजेंस की एक झलक देखने को मिली।

    क्या हैं फिल्म की ताकत?

    फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसके एक्शन और इमोशन्स हैं। फिल्म में हाई परफॉर्म मार्शल आर्ट्स सीन्स हैं, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखते हैं। आचिंत्य और करिश्मा शर्मा के अलावा फिल्म में यजुर मरवाह, वरुण कस्तूरिया, श्रुतिका गोककर, प्रियंका मिश्रा और नेहा छाबड़िया जैसे सहायक कलाकारों ने कहानी में गहराई और भावनात्मक परतें जोड़ी हैं। फिल्म के तीव्र और बारीकी से कोरियोग्राफ किए गए एक्शन दृश्य मशहूर एक्शन मास्टर हरपाल सिंह पाली के अनुभव और कौशल से उभरे हैं।

    किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म?

    'लाइट्स, कैमरा, लाइज़' एक ऐसी शॉर्ट फिल्म है जो डिजिटल युग में कहानी कहने के तरीके को नया आयाम देती है। आचिन्त्य राजावत की दमदार भूमिका और फिल्म की कहानी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यदि आप एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं, तो "लाइट्स, कैमरा, लाइज़" आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह फिल्म अब अमेजन प्राइम और शॉर्ट्स टीवी नेटवर्क पर आधिकारिक रूप से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: MAA Review: देवी काली और रक्तबीज की पौराणिक कहानी से जुड़ी है 'मां'? तमाम मसालों के बावजूद मेकर्स से हुई गलती