L2 Empuraan OTT Release: ‘सिकंदर’ से पहले ही ओटीटी पर आ धमकी ‘एम्पुरान’, कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान का नाम मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में शामिल किया जाता है। पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल 2 एम्पुरान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यही कारण है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। थिएटर के बाद अब फिल्म ओटीटी (L2 Empuraan OTT Release) पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स ने मलयालम फिल्म लूसिफर के हिंदी वर्जन को बेहद पसंद किया था। 27 मार्च को इसका सीक्वल एल 2 एम्पुरान रिलीज हुआ। देश ही नहीं, विदेश में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। मोहनलाल के काम की सराहना दर्शकों ने की। आज के जमाने में लोग थिएटर के बाद भी फिल्म को एक बार दोबारा ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं, क्योंकि इसका अपना एक अलग ही मजा होता है। अब इस पॉपुलर फिल्म का लुत्फ ओटीटी पर भी आप उठा सकते हैं।
सलमान खान की सिकंदर फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई थी और इससे ठीक 3 दिन पहले मोहनलाल की फिल्म एल 2 एम्पुरान ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। खैर, मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। खास बात है कि इसके लिए आपको लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Photo Credit- Instagram
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी एम्पुरान
मोहनलाल के फैंस अब ओटीटी पर भी एल 2 एम्पुरान को देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। हाल ही में इस प्लेटफॉर्म ने फिल्म के प्रीमियर की घोषणा की है। पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित एल2 एम्पुरान को 24 अप्रैल के दिन ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहसले ही काफी बज देखने को मिला था। इसके बाद अब इसके ओटीटी प्रीमियर को लेकर फैंस एक्साइडेट हैं।
ये भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection Day 11: संडे टेस्ट में ‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘एम्पुरान’! बॉक्स ऑफिस पर ठोके इतने करोड़
L2: Empuraan will be streaming from 24 April only on JioHotstar. #Empuraan #JioHotstar #EmpuraanOnJioHotstar #PrithvirajSukumaran #MalayalamCinema #Mollywood #EmpuraanMovie #Lucifer2 #EmpuraanL2 #L2E pic.twitter.com/ABTh6suEnZ
— Mohanlal (@Mohanlal) April 17, 2025
मोहनलाल ने खुद भी फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी पोस्ट देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लूसिफर का सीक्वल है एम्पुरान
2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसिफर का सीक्वल एल 2 एम्पुरान है। इसमें मोहनलाल खुरेशी-अब्राम के रूप में एक बार फिर नजर आए हैं। मूवी के डायरेक्टर पृथ्वीराज ने इस बार जायद मसूद की महत्वपूर्ण भूमिका को अदा किया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर मूवी को लोगों का कितना प्यार मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।