Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुणाल खेमू अभिनीत वेब सीरीज 'अभय' के तीसरे सीजन में हुई तीन नये विलेंस की एंट्री, देखिए फर्स्ट लुक

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 01:45 PM (IST)

    अभय 3 में कुणाल खेमू ऐसे पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते हैं जिसके सोचने का ढंग बिल्कुल किसी क्रिमिनल की तरह है और वो अपने केस के लिए हदों को पार करने में संकोच नहीं करता। सीजन जल्दी जी5 पर आने वाला है।

    Hero Image
    Kunal Khemu Zee5 Web Series Abhay Season 3. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कुणाल खेमू अभिनीत क्राइम वेब सीरीज अभय के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। इस सीरीज के पहले दो सीजनों को दर्शकों ने पसंद किया था और अब तीसरे सीजन को धमाकेदार बनाने की तैयारी की जा रही है। अभय 3 में कुणाल का किरदार एक बार फिर तीन विलेंस से टकराता नजर आएगा। इन किरदारों में राहुल देव, विजय राज और विद्या मालवड़े की एंट्री हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय में कुणाल खेमू इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे, जो एक शातिर दिमाग अफसर है और बिल्कुल उसी तरह सोचता है, जैसे कोई अपराधी काम करता है। अपने केस को सुलझाने के लिए अभय किसी भी हद को पार करने के लिए मशहूर है। तीसरे सीजन में कुणाल के साथ आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी अपने-अपने कैरेक्टर्स को दोहराएंगे, जबकि नेगेटिव किरदारों में विजय राज, राहुल देव और विद्या मालवड़े दिखेंगे। सीरीज का निर्देशन केन घोष करते हैं।

    अभय 3 में विजय राज। फोटो- शो निर्माता

    अपने किरदार के बारे में विजय राज ने कहा कि फिलहाल इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह एक अहंकारी किरदार है, जो अभय की लाइफ मुश्किल कर देगा। वहीं, राहुल देव ने निर्देशक केन घोष को लेकर कहा कि उनका विजुअल सेंस बहुत जबरदस्त है। साथ ही सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। केन के साथ कम करना दिलचस्प रहता है। 

    अक्षय 3 में राहुल देव। फोटो- शो निर्माता

    विद्या मालवड़े ने इस सीजन से जुड़ने की वजह पर कहा- "अभय 3 में काम करने के कई कारण थे। मुख्य कारणों में से एक मेरा किरदार निधि है। मैं वास्तव में निधि के इस इंटेंस डार्क हेडस्पेस को एक्सप्लोर करना चाहती थी, जो अब तक मेरे द्वारा निभाए गए अधिकांश कैरेक्टर्स के बिल्कुल विपरीत है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

    बता दें, अभय का पहला सीजन 2019 में आया था और यह बेहद हिट रहा था। शो ने 2020 में एक और सफल सीजन के साथ वापसी की थी, जिसके बाद प्रशंसकों को इसके तीसरे सीजन के इंतजार है। हालांकि, अभी तीसरे सीजन की रिलीज डेट जारी नहीं की गयी है, पर उम्मीद है कि इस साल अभय सीजन 3 का प्रीमियर हो जाएगा।