कहां हुई Kota Factory की शूटिंग? सीजन 4 के आने से पहले जानें खास लोकेशन्स!
कोटा फैक्ट्री का नाम पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज को लोगों का भरपूर प्यार मिला है। वेब सीरीज के मेकर्स ने शूटिंग के लिए कई शहरों की खास लोकेशन का चयन किया है। आइए नए सीजन (Kota Factory Season 4) के रिलीज होने से पहले जान लें कि इसकी शूटिंग किन खास लोकेशन पर हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर वेब सीरीज का जिक्र होता है, तो कोटा फैक्ट्री का नाम जरूर शामिल किया जाता है। खासकर जब जितेंद्र कुमार की हिट सीरीज की चर्चा चल रही हो, तो इसका नाम गलती से भी मिस नहीं हो सकता है। कोटा फैक्ट्री छात्रों के संघर्ष को दिखाने वाला शो है, जो देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज IIT में एंट्री पाने के लिए संघर्ष करते हैं। इस सीरीज के बारे में बता दें कि यह मुख्य तौर पर राजस्थान के कोटा शहर पर आधारित है।
नेटफ्लिक्स पर इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं। ओटीटी लवर्स इसके चौथे सीजन (Kota Factory Season 4) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स इस पर काम कर रहे हैं। संभावना है कि यह अगले साल यानी 2026 में रिलीज हो सकता है। इससे पहले जान लेते हैं कि कोटा फैक्ट्री की शूटिंग किन-किन लोकेशन पर की गई है।
कोटा फैक्ट्री की शूटिंग कहां पर हुई है?
इस पॉपुलर सीरीज की शूटिंग कई शहर में की गई है। सीजन 1 के बारे में बात करें, तो जनवरी 2019 में इसे पूरी तरह से कोटा शहर में ही फिल्माया गया था। शूटिंग शेड्यूल 30 दिनों का था। इसके लिए कई अलग-अलग लोकेशन का चयन किया गया था। राजीव गांधी नगर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल (इंद्र विहार, तलवंडी), मोदी पब्लिक स्कूल (दादाबाड़ी), बंसल क्लासेस (इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया) और करियर पॉइंट गुरुकुल (उम्मेद सागर) जैसे स्थानों पर शूट किया गया। इतना ही नहीं, लाल बुर्ज, एरोड्रम सर्कल और एडवोकेट हाउस जैसी जगहों की कुछ सीन्स भी सीरीज में दिखाए गए।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Tillotama Shome ने कड़ी मेहनत करके बनाई फिल्म इंडस्ट्री में जगह, बोलीं- 20 साल तक इस तरह के काम...
भोपाल में हुई थी सीजन 2 की शूटिंग
कोटा फैक्ट्री सीजन 2 की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण थोड़ी देरी से शुरू हुई। बता दें कि इस सीरीज पर काम सितंबर 2020 में शुरू किया गया और जनवरी 2021 में दूसरे सीजन का काम पूरा हुआ। शूटिंग लोकेशन पर बात करें, तो कुछ सीन्स को छोड़कर इसके ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग भोपाल में हुई। इसके लिए भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (रायसेन रोड, कलचुरी नगर) में सीरीज के सबसे महत्वपूर्ण सीन्स को शूट किया गया था।
Photo Credit- IMDB
इस तरह से कोटा फैक्ट्री की शूटिंग कोटा और भोपाल दोनों शहर में की गई थी। फिलहाल दर्शक इसके चौथे सीजन से जुड़े अपडेट पर फोकस कर रहे हैं। मेकर्स ने इससे जुड़ा हिंट काफी पहले दे दिया था। अब चर्चा चल रही है कि कोटा फैक्ट्री 4 को अगले साल तक रिलीज किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।