Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Betaal Everything: नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'बेताल' देखने से पहले जानिए, कहानी से लेकर कास्ट तक की जरूरी बातें

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 24 May 2020 04:51 PM (IST)

    Betaal Everything वेब सीरीज़ के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो जानने लायक है। इसे देखने से पहले आप नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज़ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जान सकते हैं...

    Betaal Everything: नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'बेताल' देखने से पहले जानिए, कहानी से लेकर कास्ट तक की जरूरी बातें

    नई दिल्ली, जेएनएन। Betaal: शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी वेब सीरीज़ 'बेताल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है। कॉपीराइट के विवाद के बीच बॉम्बे हॉइकोर्ट ने इसके रिलीज़ का रास्ता साफ़ किया। इसके अलावा भी वेब सीरीज़ के बारे में ऐसा बहुत कुछ है, जो जानने लायक है। नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज़ को देखने से पहले आप के इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जान सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 एपिसोड की सीरीज़

    अक्सर देखने को मिलता है कि वेब सीरीज़ कम से कम 8-9 एपिसोड की होती है। वर्ना फ़िल्म होती है, जो 2 से 3 घंटे की होती है। हालांकि, नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज़ सिर्फ 4 एपिसोड की है। हर सीज़न औसत 45 मिनट का है। 

    कहानी

    वेब सीरीज़ की रिलीज़ के सााथ ही नेटफ्लिक्स ने शुरुआती 7 मिनट की कहानी को यूट्यूब पर भी रिलीज़ किया है। कहानी एक गांव की है, जहां आदिवासी रहते हैं। अग्रेंजों के जमाने का एक ब्रिज है, जिसे खोलकर हाइवे बनाया जाना है। हालांकि, इस ब्रीज के पीछे कुछ नकारात्म शक्तियां हैं।

    इसे भी पढ़ें- पैदल क्यों जाओगे दोस्त, बैग पैक कर लो... मजदूरों को सोनू सूद के दिए गए ये 10 जवाब आपका दिल खुश कर देंगे

    वहीं, इस वेब सीरीज़ को लेखक और को- प्रोड्यूसर  पैट्रिक ग्राहम न्यूज एजेंसी आइएएनएस से बात करते हुए कहते हैं कि मैंने घउल बनाई। इस के बाद कुछ ऐसी हॉरर वेब सीरीज़ बनाना चाहता था, जो एक्शन से पैक्ड हो। इसमें आत्म से शापित एक प्राचीन गुफा है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित है। वहीं, इसके अलावा हमने कुछ लोकप्रिय कथाओं और जॉम्ब़ीज स्टोरी को रिक्रेएट किया है।

    कास्ट 

    वेब सीरीज़ की कास्ट भी काफी शानदार है। इसमें मुक्काबाज फेम विनित कुमार लीड रोल में हैं। विनित इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'बॉर्ड ऑफ़ ब्लड' में नज़र आ चुके हैं। वहीं, उनके साथ अहाना कुमरा स्क्रीन शेयर कर रही हैं। अहाना इसे पहले कई बॉलीवुड फ़िल्मों और वेब सीरीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट में अपने किरदार को लेकर विनित कुमार कहते हैं कि इससे पहले हॉरर स्पेस में कुछ नहीं किया था। इससे पहले ऑन स्क्रीन कभी वर्दी भी नहीं पहने थी। जैसा स्क्रीनप्ले लिखा गया और मेरा किरदार- बैक स्टोरी काफी दिलचस्प है।