Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैदल क्यों जाओगे दोस्त, बैग पैक कर लो... मजदूरों को सोनू सूद के दिए गए ये 10 जवाब आपका दिल खुश कर देंगे

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2020 07:42 AM (IST)

    Sonu Sood Tweets सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सुर्खियों में हैं और वो पिछले कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में लगे हैं।

    पैदल क्यों जाओगे दोस्त, बैग पैक कर लो... मजदूरों को सोनू सूद के दिए गए ये 10 जवाब आपका दिल खुश कर देंगे

    नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा खबरों में हैं प्रवासी मजदूर। सोशल मीडिया से लेकर अखबार के पन्नों तक प्रवासी मजदूरों की कहानी दिख रही है। इनमें कुछ कहानियां उनके दर्द की है तो कुछ कहानियों में दिखाया जा रहा है कि लोग कैसे उनकी मदद कर रहे हैं। इसी बीच, प्रवासियों मजदूरों की मदद करने वालों में एक शख्स का काफी जिक्र हो रहा है और वो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद। जी हां, सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए खबरों में हैं और वो लगातार अपने घर जाने की इच्छा रखने वाले मजदूरों की मदद कर रहे हैं और उन्हें घर भेज रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर अभी तक ऐसे ही कई प्रवासी मजदूरों की मदद कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है। सोनू सूद कई लोगों की मदद सोशल मीडिया के जरिए भी कर रहे हैं। यानी जरुरतमंद लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपील करते हैं और सोनू सूद प्यार से उसका जवाब देते हैं और उनकी मदद करते हैं। उन्होंने मदद मांग रहे प्रवासी मजदूरों की अपील पर ऐसे जवाब दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। ऐसे में देखते हैं कि सोनू सूद ने मजदूरों को कैसे कैसे जवाब दिए हैं।

    मरेंगे तेरे दुश्मन। चल माँ पापा से मिलवा कर लाता हूं।

    मामा से कहना .. आप भांजे की वजह से घर जा रहे हो।

    तय्यारी रखना भाई। भविष्यवाणी कभी भी हो सकती है।

    अम्मी अब्बू से कह दो “ जल्दी मिलते हैं “Details भेजो।

    परेशानी गए तेल लेने।

    बस्ती जाने के लिए बसते बांध को भई।

    फँसे हुए थे.........अब नहीं। चल डिटेल्ज़ भेज

    परसो मां की गोद में सोएगा। 

    पैदल क्यों जाओगे दोस्त?

    लो हो गई व्यवस्था ... डिटेल्ज़ भेजो। कल आप घर जा रहे हो

    comedy show banner
    comedy show banner