Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kho Gaye Hum Kahan: 'द आर्चीज' के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी अनन्या, सिद्धांत और आदर्श की 'खो गये हम कहां'

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 08:02 PM (IST)

    Kho Gaye Hum Kahan Release Date खो गये हम कहां में सिद्धांत चतुर्वेदी आदर्श गौरव और अनन्या पांडेय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है। जोया अख्तर और रीमा कागती ने अर्जुन के साथ मिलकर फिल्म का लेखन किया है। सिद्धांत और अनन्या इससे पहले गहराइयां में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल थीं।

    Hero Image
    खो गये हम कहां नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फोटो- नेटफ्लिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो गए हम कहां को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि अर्जुन के साथ जोया अख्तर और रीमा कागती ने फिल्म का लेखन किया है। खो गए हम कहां का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने किया है। 

    यह उम्र के तीसरे दशक में चल रहे इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के बीच दोस्ती की कहानी है। 

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    'खो गए हम कहां' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। 

    यह भी पढे़ं: Vicky Kaushal Movies on OTT- 'मसान' से 'जरा हटके जरा बचके' तक, ओटीटी पर देखें विक्की कौशल की 10 शानदार फिल्में

    फिल्म को लेकर जोया अख्तर और रीमा कागती कहती हैं- ''खो गए हम कहां हमारे दिलों में एक खास स्थान रखती है। अर्जुन के साथ इस कहानी को लिखने और जुड़ने की प्रक्रिया रोमांचक थी। यह डिजिटल जनरेशन की आने वाली फिल्म है, जिससे उम्मीद है कि यह युवाओं को पसंद आएगी।”

    नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने फिल्म के बारे में कहा, “सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव अभिनीत यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो पुराने जमाने की दोस्ती की भावनाओं पर आधारित है।”

    सात दिसम्बर को आएगी द आर्चीज

    इससे पहले 7 दिसम्बर को जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी-श्रीदेवी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी की प्रेरणा आर्चीज कॉमिक्स से ली गयी है।

    यह भी पढ़ें: OTT Movies And Web Series- थिएटर्स में 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' की टक्कर तो ओटीटी पर भी होगा जमकर बवाल