Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8.3 IMDb रेटिंग वाली ये थ्रिलर सीरीज मचा रही है धमाल, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उठा सकते हैं लुत्फ

    ओटीटी लवर्स के बीच एक पंजाबी वेब सीरीज का जिक्र चल रहा है। खास बात है कि इस सीरीज को मुफ्त में देख सकते हैं। आईएमडीबी से सरीज को 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है। यह सीरीज पंजाब के गांव की सच्ची घटना पर आधारित है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    इस पंजाबी वेब सीरीज को मिला भरपूर प्यार (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स हमेशा नई सीरीज की तलाश में रहते हैं। आमतौर पर लोगों के बीच कुछ पुरानी बेहतरीन वेब सीरीज का जिक्र चलता है, लेकिन चुनिंदा सीरीज ऐसी होती हैं, जो किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा में होती हैं और लोगों के दिलों में खास जगह बनाती है। आज ऐसी ही एक सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसे आप घर बैठे फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप नहीं लेनी पड़ेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी इंडस्ट्री को फिलहाल तक म्यूजिक वीडियो, मूवीज और कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इसकी एक बेहतरीन सीरीज ने भी दस्तक दे दी है। पंजाब के गांवों की सच्ची घटना पेश करने वाली इस सीरीज ने लोगों को हैरान कर दिया है। सवाल खड़ा होता है कि इसमें ऐसा क्या कुछ है, जो आईएमडीबी पर इसे टॉप रेटिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- Dahaad 2 में वापसी के लिए तैयार हैं Sonakshi Sinha, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग!

    यूट्यूब पर देख सकते हैं सीरीज

    यहां हम जिस पंजाबी सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम खड़पंच है। इसी साल सीरीज को यूट्यूब चैनल ट्रोल पंजाबी पर रिलीज किया गया है। सीरीज में कुल सात एपिसोड है, जो आपको इससे बांधे रखने का काम करेगी। अगर आपको पंजाबी भाषा कम समझ में आती है, तो भी आप इसे देखने के बाद खुद की हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। दर्शकों ने भी खड़पंच सीरीज को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

    Photo Credit- IMDb

    आईएमडीबी पर मिली है खड़पंच को तगड़ी रेटिंग

    खड़पंच सीरीज की रेटिंग की बात करें, तो इसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.3 की रेटिंग दी गई है। दर्शकों ने इस वेब सीरीज को पंजाबी इंडस्ट्री के बेहतरीन काम की लिस्ट में शामिल किया है। खास बात है कि इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं और यह बात लोगों को आकर्षित कर रही है, सीरीज को देखने के लिए।

    यह भी पढ़ें- Inspector Zende से पहले इन सीरीज में दिखी थी चार्ल्स शोभराज की कहानी, क्यों कहा जाता था उसे बिकिनी किलर?