Kanneda Web Series: क्या है पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा की 'कनेडा' की कहानी? किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें सीरीज
सिंगर परमिश वर्मा (Parmish Verma) ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं। इससे पहले वह पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन अब वह कनेडा नाम की वेब सीरीज के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई इस वेब सीरीज की खूब चर्चा हो रही है। आइए इसकी कहानी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानकारी जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी ओटीटी पर डेब्यू करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड ही नहीं, पंजाब फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के स्टार्स भी इस तरह के प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में मशहूर पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा की पहली वेब सीरीज कनेडा ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसका नाम कनेडा है। सीरीज के टाइटल से ही समझ आ रहा है कि इसकी कहानी का संबंध कनाडा देश से है।
परमिश वर्मा और मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज कनेडा 21 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसमें एक पंजाबी व्यक्ति की कहानी को दर्शाया गया है, जो 1984 के दंगों के बाद भारत छोड़कर कनाडा चला जाता है। जहां पर उसे नस्लभेद और गैंग कल्चर जैसी तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं सीरीज?
परमिश वर्मा की इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 21 मार्च को रिलीज हुई कनेडा सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में काम करने की वजह परमिश प्रमोशन के दौरान कई इंटरव्यू में बता चुके हैं। उनका कहना है कि यंग ऐज में जब वह ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो उनके साथ काफी भेदभाव हुआ था।
ये भी पढ़ें- 'क्या सच में जंगलराज है...'बिहार को उबरने से रोक रहा OTT? शहर के लेखक ही क्यों नहीं दिखाना चाहते असली कहानी?
Photo Credit- Instagram
कनेडा सीरीज में काम करने के अनुभव के बारे में एक्टर ने बताया कि यह उनके लिए लाइफ स्कूल की तरह रहा है। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, वह उनकी जिंदगी का हिस्सा हमेशा के लिए बन गया है।
वेब सीरीज की कहानी
परमिश वर्मा ने सीरीज में निम्मा नामक एक पंजाबी युवक का किरदार निभाया है, जो एक महत्वपूर्ण कैरेक्टर है। परमिश का किरदार 1980 से 90 के दशक मे कनाडा में संघर्ष करता है और अपने अस्तित्व के लिए लड़ता है और फिर संगीत ने उसकी जिंदगी बदल दी। अगर आपको इस जॉनर की सीरीज पसंद है, तो इस सीरीज को मिस नहीं करना चाहिए और वीकेंड पर इस सीरीज का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
कनेडा सीरीज की स्टार कास्ट
इस वेब सीरीज की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें परमिश वर्मा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, आदर मलिक और जैस्मिन बाजवा अहम किरदार की भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।