Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanguva OTT Release: ओटीटी पर भी कोहराम मचाएगी Suriya की 'कंगुवा', जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 06:29 PM (IST)

    Kanguva On OTT साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनने वाली ड्रामा पीरियड फिल्म कंगुवा को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है। 19 मार्च यानी आज इस मूवी की मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही अब सूर्या की कंगुवा की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी दे गई है। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कहां स्ट्रीम होगी।

    Hero Image
    कंगुवा की ओटीटी रिलीज का हुआ एलान (Photo Credit-Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kanguva On OTT Release: साउथ सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म कंगुवा को लेकर लंबे समय से चर्चा का बाजार काफी गर्म चल रहा है। 19 मार्च का दिन इस मूवी के लिए बेहद खास दिन है। आज कंगुवा का टीजर रिलीज हुआ है, जो इस समय चर्चाओं का विषय बन चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कंगुवा की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी गई है। यानी सिनेमाघरों के बाद हर फिल्म की तरह सूर्या (Suriya) की कंगुवा की भी डिजिटल दुनिया में धमाल मचाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मूवी को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 

    ओटीटी पर भी धमाल मचाएगी कंगुवा

    अभी कंगुवा की ओटीटी रिलीज का एलान नहीं किया गया है। लेकिन इसके ओटीटी राइट्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है। दरअसल मंगलवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इस बात का एलान किया है कि कंगुवा बड़े पर्दे के बाद प्राइम वीडियो पर ही रिलीज होगी। 

    हांलाकि इसमें ये जानकारी नहीं दी गई है कि कंगुवा को तमिल के साथ-साथ क्या हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज से पहले कंगुवा की ओटीटी रिलीज को लेकर ये बड़ी अनाउंसमेंट मानी जा रही है।

    सूर्या के साथ-साथ इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। मालूम हो कि फिल्म जय भीम के बाद सूर्या कंगुवा के जरिए थिएटर्स में इस साल धमाका करते हुए दिखेंगे। 

    कंगुवा का टीजर है धमाकेदार

    जिस तरह की उम्मीद फिल्म कंगुवा से लगाई जा रही थी, ठीक उसी प्रकार का इस फिल्म का टीजर निकला है। सूर्या और बॉबी देओल एक दम खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म 500 साल पहले 1700 ई की एक दिलचस्प कहानी के दर्शाती हुई नजर आएगी। टीजर को देखने के बाद कंगुवा को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। 

    ये भी पढें- Kanguva Teaser: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा 'कंगुवा' का टीजर, देखने को मिलेगा बॉबी देओल का खूंखार अवतार