Kajol The Good wife First Look: प्यार, कानून और धोखा... देखिए, डेब्यू वेब सीरीज में काजोल का नया रूप
The Good wife First Look काजोल ने वेब सीरीज डेब्यू की घोषणा जुलाई में की थी। हालांकि तब प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से नहीं बताया था। काजोल इस सीरीज में वकील के रोल में हैं। काजोल से पहले अजय रूद्र से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। काजोल बॉलीवुड की सक्षम अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जो अपने किरदारों से कहानी और फिल्मों में वजन डाल देती हैं। काजोल ने पर्दे पर कई किरदार निभाये हैं। कभी प्रेमिका बनीं, कभी मां तो कभी प्यार में दीवानी खतरनाक साजिशकर्ता, मगर अब वो एक ऐसे किरदार में आ रही हैं, जिसमें फैंस ने उन्हें शायद ही देखा हो। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द गुड वाइफ में काजोल एक वकील के रोल में दिखायी देंगी। इसका टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर सोशल मीडिया में शेयर किया। टीजर में काजोल के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। टीजर में दिखाया गया है कि काजोल वकील की ड्रेस पहन रही हैं। बो लगाती हैं। काला कोट पहनती हैं। कैमरा उनकी आंखों पर फोकस होता है और अंत में कहती हैं- शुरू करें। दरअसल, यह शो का एनाउंसमेंट है और अब इसकी शूटिंग शुरू हो रही है। इस टीजर के साथ लिखा है- प्यार, कानून और धोखा- गुड वाइफ की फाइट।
View this post on Instagram
काजोल का यह वेब सीरीज डेब्यू है। हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी पारी शॉर्ट फिल्म देवी के साथ 2020 में शुरू हो गयी थी। 2021 में नेटफ्लिक्स पर उनकी त्रिभंग आयी, जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया था। अब द गुड वाइफ के साथ काजोल ओटीटी वेब सीरीज में अपनी पारी शुरू कर रही हैं। इससे पहले अजय देवगन भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज रूद्र के साथ डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। काजोल के वेब सीरीज डेब्यू की घोषणा जुलाई में की गयी थी, जब काजोल ने एक टीजर के जरिए नये प्रोजेक्ट के बारे में बताया था।
View this post on Instagram
ओटीटी स्पेस में नब्बे के दौर की तकरीबन सभी एक्ट्रेसेज आ चुकी हैं। हाल ही में जूही चावला की डेब्यू वेब सीरीज हश हश का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था। आयशा जुल्का भी इस सीरीज से ओटीटी पारी शुरू कर रही हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर आएगी। उनसे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज द फेम गेम से माधुरी दीक्षित और अरण्यक से रवीना टंडन ओटीटी स्पेस में कदम रख चुकी हैं। सुष्मिता सेन पहले ही आर्या से आकर छा चुकी हैं। उनकी सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।